सन 2022 अथवा उसके बाद 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए, शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) बरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरूवनंतपुरम व तिरूपति में 5 वर्षीय बीएस-एमएस (द्विउपाधि) पाठ्यक्रम में तथा 4-वर्षीय बीएस उपाधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
विशिष्ट आकर्षण
- विज्ञान में 5-वर्षीय बीएस-एमएस (द्विउपाधि) पाठ्यक्रम एवं आर्थिक विज्ञान व अभियांत्रिकी विज्ञान में 4-वर्षीय बीएस उपाधि पाठ्यक्रम (केवल IISER Bhopal में)।
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षकों से विस्तृत एवं गहन पाठ्यक्रमों को सीखने का अवसर।
- अभ्यर्थियों को विभिन्न विषयों में अध्ययन के पश्चात विशिष्ट रूचि के विषय चुनने का अवसर।
- विश्वस्तरीय प्रयोगशालाओं / अनुसंधान समूहों के माध्यम से उच्च स्तरीय अनुसंधान क्षेत्रों तक पहुंच ।
- शोध प्रशिक्षुता एवं अंतर्विषयी अनुसंधान के अवसरों के साथ एमएस थीसिस की एक-वर्षीय शोध परियोजना।
- सुसज्जित छात्रावासों एवं चिकित्सकीय सुविधायुक्त पूर्णतया आवासीय परिसर।
- समग्र विकास हेतु खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य पाठ्येत्तर क्रियाकलापों के अवसर।
शैक्षणिक योग्यता - एलिजिबिलिटी
वर्ष 2022, 2023 व 2024 में कक्षा XII (या समतुल्य) में न्यूनतम 60% अंकों (अनु. जाति / अनु. जनजाति/दिव्यांगजन श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु 55% अंको) के साथ उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी आइसर अभिरूचि परीक्षण (IAT) 2024 में बैठक के पात्र हैं। सभी प्रवेश केवल IAT 2024 के माध्यम से होंगे।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।