IPO GMP - 7 कंपनियों के आईपीओ ओपन, 11 से 104% तक GMP Trend

शेयर बाजार के ऐसे इन्वेस्टर्स जो आईपीओ सब्सक्राइब करके लिस्टिंग गेन करना पसंद करते हैं। उनके लिए गुड न्यूज़ है। टोटल सात कंपनियों के आईपीओ ओपन है और इनका जीएमपी ट्रेंड 11% से लेकर 104% तक चल रहा है। यानी एक संभावना यह भी है कि सिर्फ 7 दिन में आपका इन्वेस्टमेंट डबल से ज्यादा हो सकता है। इस बार खास बात यह भी है कि कुछ कंपनियों के आईपीओ का अभी तक 100% सब्सक्रिप्शन नहीं हुआ है। यानी सब्सक्रिप्शन मिलने की संभावना है। 

कंपनियों के नाम, ELP, GMP%, ओपनिंग और क्लोजिंग डेट 

Creative Graphics Solutions NSE SME Open (Sub:0.96x) 137 (61.18%) 28-Mar to 4-Apr
Aluwind Architectural NSE SME Open (Sub:0.38x) 50 (11.11%) 28-Mar to 4-Apr
Yash Optics & NSE SME Open (Sub:0.92x) 104 (28.40%) 27-Mar to 3-Apr
Jay Kailash Namkeen BSE SME Open (Sub:1.53x) 98 (34.25%) 28-Mar to 3-Apr
K2 Infragen NSE SME Open (Sub:0.85x) 149 (25.21%) 28-Mar to 3-Apr
TAC Infosec NSE SME Open (Sub:24.86x) 216 (103.77%) 27-Mar to 2-Apr
Radiowalla NSE SME Open (Sub:15.66x) 119 (56.58%) 27-Mar to 2-Apr
उपरोक्त सभी आंकड़े दिनांक 31 मार्च 2024 के हैं। Sub: का अर्थ है आईपीओ कितना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसके आधार पर यह अनुमान भी लगा लिया जाता है कि, अपन को सब्सक्रिप्शन मिलने की कितनी संभावना है और अपन को क्या डिसीजन लेना चाहिए। 

GMP Trend सही साबित होते हैं क्या

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर्स ग्रे मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाते हैं। स्टॉक एक्सचेंज के नियमों के अनुसार किसी भी कंपनी के शेयर्स को उसके लिए निर्धारित किए गए मूल्य से कम या अधिक पर ना तो खरीदा जा सकता है और ना ही बेचा जा सकता है परंतु स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले ऐसा किया जा सकता है। ग्रे मार्केट में यही कारोबार होता है। यहां कंपनी द्वारा अपने शेयर की MRP घोषित की जाती है। यदि डिमांड ज्यादा होती है तो लोग MRP से अधिक मूल्य पर खरीदारी करते हैं। इसी अंतर की राशि को प्रीमियम कहते हैं। GMP- ग्रे मार्केट प्रीमियम। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो शेयर बाजार के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में निवेश करने अथवा निवेश नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श करें और शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट अपनी स्टडी के आधार पर करें। 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });