मध्य प्रदेश के रीवा में चुनाव की चकचौबंद व्यवस्था और हाई अलर्ट के बीच पुलिस थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर भरे बाजार में बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को गोली मार दी गई। सिर्फ इतना ही नहीं, गोली मारने के बाद अपराधी बड़ी आसानी से फरार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किया गया है।
रीवा में एक तरफ पुलिस का फ्लैग मार्च दूसरी तरफ हिस्ट्रीशीटर ने गोली मार दी
सोमवार की शाम जब जहां एक तरफ रीवा में सीआरपीएफ के जवान फ्लैग मार्च कर रहे थे वहीं दूसरी ओर पुलिस थाने के पास V2 मॉल के सामने अपराधी हथियार लेकर घूम रहे थे। जबकि चुनाव के समय लाइसेंसी हथियारों पर भी प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं। पुलिस हाई अलर्ट पर रहती है और प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जाती है। पुलिस ने अपराधियों के नाम नहीं बताए हैं परंतु पुलिस सूत्रों का कहना है की गोली रीवा के हिस्ट्रीशीटर रोशन रॉक ने चलाई थी। जूनियर इंजीनियर का नाम दिनेश तिवारी है।
पुलिस के पास इस मामले में किसी भी सवाल का जवाब नहीं है परंतु दिनेश के भाई राकेश का कहना है कि, हिस्ट्रीशीटर रोशन रॉक और हर्ष द्विवेदी के बीच में पुरानी रंजिश है। हिस्ट्रीशीटर रोशन रॉक ने हर्ष द्विवेदी पर गोली चलाई थी परंतु गलती से दिनेश तिवारी को लग गई। इस घटनाक्रम में सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि, इलेक्शन हाई अलर्ट के दौरान एक आदतन अपराधी हथियार लेकर खुलेआम कैसे घूम रहा था। वह इतना निडर क्यों था कि उसने पुलिस की परवाह किए बिना भरे बाजार में गोली चला दी।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।