MP NEWS - नरोत्तम मिश्रा, देवाशीष और रामनिवास रावत के बारे में डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान पढ़िए

Bhopal Samachar
"नरोत्तम मिश्रा के पास कोई काम नहीं है। वह छटपटा रहे थे। पार्टी ने लेमनचूस गोली पकड़ा दी, वे उसी में खुश है। मिलाना, तोड़फोड़ करना, यह राजनीतिक व्यक्ति को शोभा नहीं देता"। यह बयान पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने दिया है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा सकता है क्योंकि डॉ गोविंद सिंह और नरोत्तम मिश्रा के बीच में पुरानी दोस्ती है और डॉक्टर गोविंद सिंह अक्सर नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके घर जाया करते हैं। 

MP NEWS - वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बसपा प्रत्याशी की तारीफ की

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की खुले मन से तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, देवाशीष योग्य और मेहनती हैं। कांग्रेस पार्टी के जितने आंदोलन हुए उनमें शामिल हुए। कहीं न कहीं भूल हो जाती है। स्थानीय नेताओं की राय की उपेक्षा कर पार्टी निर्णय लेती है तो इस प्रकार की स्थिति बनती है। जो जनाधार वाले स्थानीय नेता हैं, चुनाव जिताने-हराने की ताकत रखते हैं। उनसे पूछे बिना बाहरी पर्यवेक्षक तफरी करके चले जाते हैं। वे पिकनिक मनाने आते हैं। उनकी रिपोर्ट पर टिकट दिए जाते हैं तब ऐसी स्थिति बनती है।

रामनिवास रावत को टिकट न देते, कम से कम पूछ तो लेते

पार्टी नेतृत्व को चाहिए कि सबसे राय-मशविरा करें। अगर इस तरह का निर्णय, पार्टी नेतृत्व लेता है तो वो जिम्मेदार हैं। मैं भी करीब 34-35 वर्ष विधायक रहा, मंत्री रहा, नेता प्रतिपक्ष रहा। रामनिवास रावत हैं। ऐसे कई तमाम वरिष्ठ नेता थे, जिनका जनाधार भी है। उनसे कोई बात नहीं करते। ऊपर से नेतृत्व निर्णय करेगा तो पार्टी को नुकसान तो होना है। पार्टी टिकट रामनिवास जी को भले न दे, लेकिन उनसे राय मशविरा लेना चाहिए था। ऐसे अनेक नेता और हैं बाबू जंडेल विधायक हैं। विधायकों तक से नहीं पूछा उनकी राय लिए बिना फैसला ले लिया। पार्टी को उनसे बात करनी चाहिए। उनकी दम से उन्हीं की मेहनत से चुनाव जीता जाता है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!