पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखण्ड पर गणेशगंज स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के दौरान भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निरस्त की गईं कुछ गाड़ियों की सेवा निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। ये गाड़ियाँ अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेंगी।
निरस्त की गईं गाड़ियों की बहाली-
1.गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
4. गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
निरस्त की गयी गाड़ी की तिथि में बदलाव-
गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 16.04.2024 की बजाय दिनांक 15.04.2024 को निरस्त रहेंगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए, जनसंपर्क अधिकारी,पश्चिम मध्य रेल, भोपाल ने बताया कि, यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।