MP NEWS - वीडी शर्मा बधाई हो, चुनावी चुनौती खत्म, कलेक्टर ने मीरा का नामांकन रद्द किया

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा की चुनावी चुनौती खत्म हो गई है। कलेक्टर ने उनको चुनौती देने वाली समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीरा दीप नारायण यादव का नामांकन रद्द कर दिया है। 

हम हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, दीप नारायण यादव ने कहा

खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने यह फैसला लिया है। श्रीमती मीरा यादव के पति और पूर्व विधायक दीपनारायण यादव ने कहा, 'हमारा फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। दो कमी बताई गईं- नंबर-1. वोटर लिस्ट की सर्टिफाइड कॉपी पुरानी लगी है। नंबर-2. दो जगह साइन की बजाय एक ही जगह साइन हैं। उन्होंने बताया कि हमने 2 अप्रैल को सर्टिफाइड कॉपी के लिए अप्लाई किया था, जो 3 अप्रैल को भी नहीं मिली। इस स्थिति में जो सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध थी, उसे लगा दी। अगर वह कॉपी खराब दिख रही थी तो हमें बताते। हम फिर कॉपी उपलब्ध करा देते। जो कमी थी, उसे कल बताते तो हम उसे पूरा कर सकते थे। अब हम हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग जाएंगे। 

हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, जीतू पटवारी ने कहा

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने कहा कि, कलेक्टर कुर्सी पर नहीं थे। मीरा यादव और उनके पति दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे के बाद तक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे। लेकिन कलेक्टर ऑफिस में नहीं आए। ये लोकतंत्र के साथ मजाक है। ये लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसका विरोध करता है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है, अखिलेश यादव ने कहा

खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे। इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });