जबलपुर। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की आम चुनाव 2024 में ऐसे लोक सेवक जो स्थाई / अस्थाई तौर विकलांग है उनकी चुनाव डयूटी लगाई गई है।
प्रथम प्रशिक्षण के दौरान विकलांग कर्मचारियों द्वारा अपनी स्थाई / अस्थाई दिव्यांगता का प्रमाण सहित आवेदन पत्र देकर चुनाव से मुक्त करने का अनुरोध किया गया था, किन्तु दल गठन के दौरान उनके आवेदन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जबकि विधान सभा चुनाव 2023 के दौरान दिव्यांगता से पीडित कर्मचारियों को मानवीय आधार पर चुनावी डयूटी से मुक्त रखा गया था।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय,, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, वीरेन्द्र तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, धनश्याम पटैल, अमित तंतुवाय, कमल मुदगल, शैलेन्द्र दुबे, अंकित चौरसिया, आदि ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर से मांग है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मानवीयता के आधार पर दिव्यांगता से पीडित लोक सेवकों को चुनाव डयूटी मुक्त रखा जावे।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।