भोपाल समाचार डॉट कॉम एक बार फिर उपयोगी साबित हुआ है मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में कंप्यूटर साइंस के उन सब्जेक्ट को शामिल कर लिया है जिनकी मांग भोपाल समाचार के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की गई थी। यहां क्लिक करके वह समाचार (खुला खत) पढ़ सकते हैं जो सबसे पहले राज्य पात्रता परीक्षा के उम्मीदवार उमेश कुमार सेन द्वारा लिखा गया और भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा दिनांक 12 अप्रैल को सबसे पहले प्रकाशित किया गया। इसके बाद यह मुद्दा पूरे मध्यप्रदेश की प्रबुद्ध मीडिया का मुद्दा बन गया था।
Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, राज्य पात्रता परीक्षा में पूर्व में घोषित किए गए 20 सब्जेक्ट के अलावा चार नए सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं। इनमें :-
कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन - सब्जेक्ट कोड 22 (इसके अंतर्गत कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन शामिल है)।
डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज - सब्जेक्ट कोड 23 (इसके अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर के विषय मिलिट्री साइंस शामिल है)।
म्यूजिक - सब्जेक्ट कोड 24 (इसके अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर के विषय संगीत, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, वोकल म्यूजिक, percussion शामिल है)।
पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और गृह विज्ञान - सब्जेक्ट कोड 25 (इसके अंतर्गत भूगर्भ शास्त्र, व्यावहारिक भूगर्भ शास्त्र, जीवाश्म विज्ञान, भू भौतिकी, भू विज्ञान, सुदूर संवेदन शामिल है)।