NCTE COURSE कोर्स में एडमिशन के लिए टाइम टेबल और गाइडलाइन जारी - MP NEWS

मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से Regulated पाठ्यक्रमों (बी.एड., एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड. (द्विवर्षीय), बी.एड.एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय) एवं बी.ए.बी.एड., बी.एससी.बी.एड., बी.एल.एड. (चार वर्षीय तथा बी.एड. (अंशकालीन-तीन वर्षीय) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धांत पुस्तिका और समय सारणी जारी कर दी गई है। 

NCTE COURSE application date time table and document list 

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी NCTE COURSE ADMISSIONS Rules and Guidelines Handbook में पेज क्रमांक 15 पर, बिंदु क्रमांक 4 में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियां एवं दस्तावेजों का सत्यापन शीर्षक है परंतु 4.1 से लेकर 4.5 तक कहीं पर भी ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट का उल्लेख नहीं किया गया है। यह लापरवाही के कारण हुआ है या फिर जानबूझकर किसी साजिश के तहत किया गया है, जांच का विषय है परंतु उम्मीदवार कृपया एमपी ऑनलाइन पर संपर्क करें। 

Rules and Guidelines Handbook Direct Link for Download 

मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से Regulated पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धांत पुस्तिका हेतु कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर highereducation mp वेबसाइट पर उपलब्ध Rules and Guidelines Handbook डिस्प्ले हो जाएगी। टोटल 38 पेज की पीडीएफ फाइल है। इसमें विस्तृत जानकारी के अलावा सभी प्रकार के आवश्यक प्रमाण पत्रों के प्रारूप भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के सभी जिलों में बनाए गए सहायता केंद्र की लिस्ट और FAQ (ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर) भी दिए गए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });