सिर्फ एक महीने में SBI से 19%, LIC HF से 13% और गोदरेज से 31% रिटर्न - Stock market

Bhopal Samachar
भारतीय शेयर बाजार में भारत के नए साल गुड़ी पड़वा की तैयारी चल रही है। विशेषज्ञों ने अपने फॉलोवर्स को कुछ महत्वपूर्ण परामर्श दिए हैं। हम इस समाचार में चार विशेषज्ञों के पूर्वानुमान प्रकाशित कर रहे हैं। यदि इनके कैलकुलेशन सही निकले तो अगले एक महीने में आप स्टेट बैंक आफ इंडिया से 19%,  LIC हाउसिंग फाइनेंस से 13% और गोदरेज प्रॉपर्टीज से 31% रिटर्न कमा सकते हैं।

JIGAR S PATEL ANAND RATHI के अनुसार

  • HDFC BANK - टारगेट प्राइस 1620, स्टॉप लॉस 1465, संभावित रिटर्न 6% 
  • AU SMALL FINANCE BANK - टारगेट प्राइस 720, स्टॉप लॉस 568, संभावित रिटर्न 16% 
  • AXIS BANK - टारगेट प्राइस 1130, रुपए स्टॉप लॉस 1025, संभावित रिटर्न 6% 

Ashish Kyal Waves Strategy के अनुसार 

  • CANARA BANK - टारगेट प्राइस 670, स्टॉप लॉस 550, संभावित रिटर्न 10% 
  • GODREJ PROPERTIES - टारगेट प्राइस 3150, स्टॉप लॉस 2195, संभावित रिटर्न 31% 
  • LIC HOUSING FINANCE - टारगेट प्राइस 725, स्टॉप लॉस 661, संभावित रिटर्न 13% 

V SAWANT, GEPL CAPITAL के अनुसार

  • CITY UNION BANK - टारगेट प्राइस 177, स्टॉप लॉस 143, संभावित रिटर्न 15%
  • JANA SMALL FINANCE BANK - टारगेट प्राइस 542, स्टॉप लॉस 430, संभावित रिटर्न 16% 
  • SBI - टारगेट प्राइस 900, स्टॉप लॉस 700, संभावित रिटर्न 19% 

NAGRAJ SHEETY HDFC Securities के अनुसार

  • HUDCO - टारगेट प्राइस 230, स्टॉप लॉस 193, संभावित रिटर्न 11% 

डिस्क्लेमर - विशेषज्ञों के परामर्श उनके अपने सब्सक्राइबर्स के लिए हैं। हम यहां पर केवल जानकारी के लिए उनके पूर्वानुमान प्रकाशित कर रहे हैं। कृपया किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने विश्वसनीय फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें एवं प्रत्येक इन्वेस्टमेंट के लिए अपने लेवल पर रिसर्च जरूर करें। 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!