Stock market - 1 साल में 117% रिटर्न देने के बाद Vi नई उड़ान को तैयार, आदित्य बिड़ला के पंख मिले

Bhopal Samachar
रिलायंस Jio के हमले से घायल पड़ी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी वोडाफोन आइडिया एक बार फिर रनवे पर दिखाई देने लगी है। पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 117% रिटर्न दिया है। कंपनी का मैनेजमेंट आदित्य बिड़ला ग्रुप से 2075 करोड रुपए इन्वेस्टमेंट प्राप्त करना चाहता था। कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। यानी अब आदित्य बिड़ला ग्रुप के पंख मिल जाने के बाद Vodafone Idea एक नई उड़ान भरने को तैयार है। 

Vodafone Idea शेयरधारकों के लिए गुड न्यूज़

भारत के शेयर बाजार में कंपनी की ओर से इसकी अधिकृत जानकारी दे दी गई है। बताया गया है कि दिनांक 8 में 2024 को कंपनी की ओर से एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इसमें कंपनी के सभी शेयरधारकों की ओर से इसके लिए औपचारिक मंजूरी प्राप्त की जाएगी। आज की तारीख में वोडाफोन आइडिया के एक शेयर की कीमत 13.35 INR है। आदित्य बिरला ग्रुप 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर 1,395,427,034 इक्विटी शेयरों की खरीदारी करेगा। 

उल्लेखनीय है कितना अंक 2 अप्रैल 2024 को आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों ने कंपनी को, सिक्योरिटीज जारी करके 20000 करोड रुपए कलेक्ट करने की मंजूरी दे दी थी। कंपनी मैनेजमेंट ने इक्विटी और लोन के माध्यम से 45000 करोड रुपए कलेक्ट करने की प्लानिंग की है। यदि इस प्लान में वोडाफोन आइडिया का मैनेजमेंट सफल रहा तो वह भारतीय बाजार में एक बार फिर एयरटेल और रिलायंस Jio को टक्कर देता हुआ दिखाई देगा। 

डिस्क्लेमर - यह समाचार आदित्य बिरला ग्रुप के शेयर होल्डर्स और भारतीय शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स को अपडेट करने के लिए प्रकाशित किया गया है। इसके माध्यम से हमने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से बिल्कुल नहीं कहा कि वोडाफोन आइडिया के शेयर के दाम निकट भविष्य में बढ़ाने वाले हैं अथवा घटने वाले हैं। इस समाचार के माध्यम से हम किसी को भी इन्वेस्टमेंट करने अथवा नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं। कृपया अपने रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर अपना डिसीजन बनाएं और अपने अधिकृत फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें। 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!