मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की नवाबी शान को कायम रखने की कोशिश कर रहे दि विंटेज विला मैरिज गार्डन का एक हिस्सा नीलाम कर दिया जाएगा। नगर निगम के कमिश्नर ने इसकी मंजूरी दे दी है। नगर निगम को इस मैरिज गार्डन से 84 लाख रुपए की वसूली करनी है।
The Vintage Villa के खिलाफ मामला दर्ज करने में आवेदन
बिशनखेड़ी स्थित मैरिज गार्डन विंटेज विला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए नगर निगम की ओर से रातीबड़ थाने को आवेदन दिया गया है। आवेदन के साथ मामले की जांच करने वाली कमेटी की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर की ओर से दी गई सहमति भी संलग्न है। इधर, निगम कमिश्नर ने कुर्क किए हिस्से को नीलाम करने की स्वीकृति भी दे दी है।
नगर निगम की सील तोड़ने के बाद विवाद बढ़ा
गौरतलब है कि जोन 21 के अंतर्गत आने वाले विंटेज विला मैरिज गार्डन से निगम को संपत्तिकर का 82 लाख से अधिक बकाया वसूल करना है। कई बार नोटिस देने के बाद भी बकाया नहीं चुकाने पर निगम ने मैरिज गार्डन में एक हॉल और ऑफिस समेत कुछ हिस्सा सील किया था लेकिन, मैरिज गार्डन प्रबंधन ने ये ताले तोड़कर वहां दोबारा आयोजन किए जा रहे थे।
उपरोक्त समाचार की पुष्टि करते हुए, अर्जुन मेघानी, जोनल अधिकारी-21 ने बताया कि, दस्तावेजों के साथ आवेदन पुलिस को दिया गया है। जल्द ही प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।