ALLEN INSTITUTE BHOPAL में स्टूडेंट की जान को खतरा, फायर सेफ्टी में गंभीर लापरवाही

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिले के रेस्टोरेंट, कोचिंग्स, स्कूल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल्स, अस्पताल आदि भवनों के फायर एवं फूड सेफ़्टी ऑडिट की कार्यवाही निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में आज एलन इंस्टिट्यूट में फायर सेफ्टी के मामले में गंभीर लापरवाही देखी गई। बेसमेंट में रद्दी भरी हुई थी और ऊपर पड़ रहे विद्यार्थियों के लिए इमरजेंसी गेट भी नहीं था। यानी यदि बेसमेंट में आग लग जाए तो क्लासरूम में बैठे बच्चे जिंदा जल जाएंगे। 

FIITJEE BHOPAL में भी विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही

मध्य प्रदेश शासन के संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल द्वारा प्रेस को भेजी गई सूचना क्रमांक/606/079 विजय/अरुण शर्मा के माध्यम से बताया गया है कि, बुधवार 29 मई 2024 को एसडीएम श्री लक्ष्मीकांत खरे एवं तहसीलदार श्री सुनील वर्मा नजूल वृत्त एमपी नगर द्वारा इंचार्ज खाद्य विभाग, इंचार्ज फायर एंड सेफ्टी नगर निगम भोपाल तथा पुलिस विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से राजहंस होटल, एलन इंस्टीट्यूट एवं FIITJEE इंस्टीट्यूट में जांच की करवाही की गई। FIITJEE इंस्टीट्यूट में इमरजेंसी गेट, मैन गेट पर यार्ड हेड्रेंट में इनलेट आउटलेट नही पाया गया। साथ ही इंस्टीट्यूट की फायर प्लान अप्रूवल सर्टिफिकेट का भी एक्सपायर होना पाया गया। बेसमेंट में रद्दी का सामान रखा पाया गया, जिसे 24 घंटे के अंदर हटाने की हिदायत दी गई।

कलेक्टर की टीम को एलन इंस्टीट्यूट में क्या-क्या गड़बड़ी मिली

एलन इंस्टीट्यूट में इमरजेंसी गेट एवं फायर सेफ्टी नॉर्म्स, फायर फाइटर सिस्टम, ऑटोमैटिक स्प्रिंगलर सिस्टम, मैनुअल ऑपरेटिव इलेक्ट्रॉनिक फायर अलार्म, ऑटोमेटिक डिटेक्शन अलार्म सिस्टम, अंडर ग्राउंड से सेफ्टिक टैंक, टेरिस टैंक, ओवर रेस्पेक्टेड टावर इत्यादि का न होना पाया गया। बेसमेंट में रद्दी का सामान भी रखा पाया गया। फायर एनओसी न होना पाया गया। यह एक खतरनाक सिचुएशन है। यदि बेसमेंट की रद्दी में आग लग गई तो पूरा इंस्टिट्यूट जल सकता है और उसमे बैठे हुए स्टूडेंट्स फायर सेफ्टी नहीं होने के कारण जिंदा जलकर मर सकते हैं।

राजहंस होटल रेस्टोरेंट के मिक्स वेज एवं गुलाब जामुन डाउटफुल, जांच के लिए सैंपल कलेक्ट

राजहंस होटल/रेस्टोरेंट में फायर एनओसी नही पाया गया। बेसमेंट में फायर एक्सटिंग्विशर नही पाए गए। मिक्स वेज एवं गुलाब जामुन का सैंपल खाद्य विभाग इंचार्ज द्वारा लिया गया। होटल के बाहर साइन बोर्ड नही पाए गए। एक्सटिंग्विशर कम मात्रा में पाए गए।

एसडीएम सिटी द्वारा भी डी-मार्ट जहांगीराबाद एवं चरक हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण राजस्व, फायर डिपार्टमेंट नगर निगम तथा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से किया गया तथा संबंधित संस्था में अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित उपकरणों के संचालन की कार्यवाई समक्ष में पूर्ण कराई गई तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!