राजधानी भोपाल में स्कूल संचालक द्वारा मासूम से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि उस स्कूल संचालक के घर और स्कूल पर बुलडोजर क्यों नहीं चला जहां 8 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया गया
और कोई होता तो अब तक उसका घर टूट चुका होता
मप्र की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पटवारी ने कहा- भोपाल के स्कूल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ। उसका संचालक बीजेपी से जुड़ा है। इसलिए बुलडोजर की बात नहीं की जा रही। और कोई होता तो अब तक उसका घर टूट चुका होता।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन यादव को 5 महीने में 5 पत्र लिखे। उनसे पूछा कि आपके पास क्या क्राइम रोकने की कोई योजना है। आप गृहमंत्री का पद छोड़ दो, आपसे जिम्मेदारी नहीं संभल रही। जहां से मुख्यमंत्री आते हैं वहां छोटी-बड़ी 13 घटनाएं हो चुकी हैं। शहडोल में माफिया लगातार हमारे जांबाज अधिकारी कर्मचारियों की हत्या कर रहे है । लेकिन, सरकार चुप है। व्योहारी में वन विभाग की टीम पर पेट्रोल बम फेंक दिया गया। अभी मैं और विक्रांत भूरिया एक रेप पीड़ित बच्ची के घर गए थे। हम न बच्ची से मिले न माँ से मिले फिर भी मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया।
एक विशेष वर्ग पूरे मध्यप्रदेश में सक्रिय हो गया है: जीतू पटवारी
एक विशेष वर्ग पूरे मध्यप्रदेश में सक्रिय हो गया है जो कहता है कि मोहन यादव हमारे परिवार के हैं, हमारे रिश्तेदार हैं। हम ट्रांसफर करा देंगे। आपका टेंडर करवा देंगे। आपने दलाल हर विभाग में भेज दिए हैं। बहुत जल्दी एक लिस्ट जारी करेंगे कि किस विभाग में और मुख्यमंत्री के कार्यालय में कौन-कौन से दलाल सक्रिय हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।