मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ज्ञानगंगा बोर्डिंग स्कूल में दाखिल 8 वर्षीय मासूम लड़की का रेप के मामले पुलिस ने तीन दिन में पीड़ित बच्ची का तीसरी बार मेडिकल कराया। इससे पहले 164 के बयान हुए परंतु अभी तक उन आरोपियों से पूछताछ तक नहीं की गई है, जिनके बारे में पीड़ित लड़की की मां ने आरोप लगाए हैं।
आरोपियों से पूछताछ तक नहीं कर रही पुलिस
श्यामला हिल्स निवासी 31 वर्षीय गृहणी ने अपनी आठ साल की बच्ची का स्कूल में एडमिशन कराया था, वह स्कूल के हास्टल में रहने लगी थी, बच्ची ने बीच में अपनी मां को फोन कर उसके साथ गलत करने की जानकारी दी थी, इसके बाद महिला बच्ची को लेकर 28 अप्रैल को मिसरोद थाने पहुंची थी, लेकिन रात अधिक होने के कारण पुलिस ने 29 अप्रैल को इस मामले में मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने स्कूल के तीन अज्ञात आरोपितों पर एफआइआर दर्ज की थी।इस मामले में सीएम डॉ मोहन यादव के बयान के बाद मामले में पूरे मामले का जिम्मा एसआइटी को सौंपा गया था। एफआइआर के बाद तीन दिन बीत चुके हैं, आरोपितों की गिरफ्तारी तो दूर की बात है, पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई है।
मेडिकल बोर्ड के सामने हुआ तीसरी बार चिकित्सा परीक्षण
पुलिस ने एक बार फिर दुष्कर्म की पुष्टि के लिए मासूम बच्ची का जेपी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के सामने चिकित्सा परीक्षण कराया गया है, एसआइटी में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि बाकी दोनों रिपोर्ट में विरोधाभास है, इस कारण से उसका तीसरी बार मेडिकल कराया गया है, इस दौरान बच्ची की मां की साथ थी।
पुलिस जांच: अब तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है
एसआइटी में शामिल अधिकारियों का कहना है कि हास्टल में अंदर -बाहर जाने का एक ही रास्ता है। वहां के सीसीटीवी और कमरों के सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को भी चेक किए गए हैंं बच्ची चार - पांच दिन पहले घटना बता रही है, उसे दिन याद नहीं है। इसके लिए पुलिस पूरे दिन के फुटेज चेक कर रही है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध आता जाता नजर नहीं आया हैं। पुलिस ने उन छात्रों के बयान दर्ज किए हैं, जो घटना के दिन हास्टल में थे, छुट्टी होने के बाद घर चले गए थे। उनमें से अधिकांश दुष्कर्म जैसी घटना से इनकार किया है।
सिर्फ वार्डन और डायरेक्टर से पूछताछ
बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस से हास्टल की दोनों महिला वार्डन से पूछताछ की है,इसमें एक मुख्य वार्डन है और दूसरी उसकी सहायिका दोनों ने घटना होने से इनकार किया। इसके अलावा हास्टल की डायरेक्टर प्रियंका मोदी से पूछताछ की है। जबकि इसमें मुख्य संदेही दाढ़ी वाला और मोदी नाम के कौन है, उन्हें नहीं बुलाया गया है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।