BHOPAL NEWS - जेपी हॉस्पिटल में व्हिसल ब्लोअर को बंधक बनाया, दवाई घोटाला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल, जेपी हॉस्पिटल में दवाई घोटाला सामने आया है। घोटाले के तहत खरीदी गई अमानत दवाईयों को मरीज को नहीं दिया गया, बल्कि स्टोर रूम में उनके एक्सपायर हो जाने का इंतजार किया गया और जब वह एक्सपायर हो गई तो उन्हें नष्ट किया जाने लगा। खुलासा तो इसलिए हो गया क्योंकि एक व्हिसल ब्लोअर इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाने लगा। अस्पताल वालों ने उसे बंधक बना लिया। 

अस्पताल में बंधक व्हिसल ब्लोअर को पुलिस ने मुक्त कराया

सोमवार दोपहर 4-5 बजे जब स्टोर के कर्मचारी दवाएं नष्ट कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया। ऐसे में स्टाफ भड़क गया। वीडियो बना रहे एक युवक को स्टोर के शैतान सिंह नाम कर्मचारी ने धक्का देकर कमरे में ताला लगा दिया। करीब एक घंटे तक जब कोई नहीं पहुंचा तो उस युवक ने डायल-100 काे फोन कर दिया। पुलिस आई तब कहीं युवक को छुड़ाया।

स्टोर में कई जरूरी दवाएं एक्सपायर्ड

रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे पत्रकारों ने ने स्टोर रूम के अंदर जाकर देखा तो यहां कई दवाएं एक्सपायर्ड मिलीं। बड़ी संख्या में ग्लूकोज की बोतलें (डीएनएस, एसएन, डेक्सट्रोज) खाली पड़ी थीं। स्टोर रूम के अंदर से ही तमाम सिरप बहाए गए थे। कुछ टेबलेट भी डस्टबिन और पानी में फेंकी गई थीं। यहां तक कि जिंक सल्फेट की सिरप और अन्य टैबलेट भी बड़ी संख्या में एक्सपायर मिली।

स्टोर इंचार्ज अंबाराम चौहान का बयान

स्टोर इंचार्ज अंबाराम चौहान का कहना है कि 514 तरह की जरूरी दवाएं हैं। इनमें से करीब 350 दवाएं ऐसी हैं, जो रोजाना इस्तेमाल होती हैं। कुछ दवाएं ऐसी हैं, जो कम इस्तेमाल की जाती हैं, यही एक्सपायर हो जाती हैं। हमारे पास जगह भी कम है।

ये प्रमुख जरूरी दवाएं एक्सपायर

  • जिंक सल्फेट: डिहाइड्रेशन के लिए।
  • मेट्रोनीडाजॉल- संक्रमण रोकने के लिए
  • नॉर्मल सलाइन- ग्लूकोल की कमी के लिए
  • आईवी फ्लूड- उल्टी-दस्त के लिए।

ऐसे नष्ट नहीं की जा सकती दवाएं: एक्सपर्ट

एक्सपायरी डेट की दवाएं इस तरह से नष्ट करने का तरीका गलत है। एक्सपायर्ड होने वाली दवाओं को पीले बैग में भरकर इंसीनरेटर में अत्यधिक तापमान में गलाया जाता है। ये सब बायोमेडिकल वेस्ट है। दावों को नष्ट करने से पहले उसकी वैधानिक अनुमति भी जरूरी है।  डॉ. पंकज शुक्ला, एक्सपर्ट व पूर्व डायरेक्टर एनएचएम

हम अस्पताल प्रबंधन की ओर से एफआईआर कराएंगे

हम सभी नियमों का पालन कराते हुए इंसीनरेटर में ही दवाएं देते हैं। इस पूरे मामले को मैं दिखवाता हूं। जरूरत पड़ने पर जांच कराई जाएगी। हम अस्पताल प्रबंधन की ओर से एफआईआर कराएंगे। डॉ. राकेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, जेपी अस्पताल
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!