मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके में स्थित स्वागत गार्डन में स्थित स्विमिंग पूल में दो मासूम बच्चे डूब गए। इनमें से एक चार वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गई जब 5 वर्ष की लड़की वेंटिलेटर पर है। हादसा इसलिए हुआ क्योंकि स्विमिंग पूल के पास कोई सिक्योरिटी सिस्टम नहीं था।
बच्चे खेल रहे थे लेकिन किसी बड़े की नजर भी नहीं थी
पुलिस ने बताया की 4 साल का बालक कामिल निवासी उज्जैन और 5 वर्षीय बालिका लीजा निवासी शाजापुर, आपस में मौसेरे भाई-बहन है। एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए स्वागत मैरिज गार्डन भोपाल में आए थे। शुक्रवार की रात जब सभी मेहमान विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जाने लगे तब उन्हें पता चला कि बच्चे पूरे गार्डन में कहीं नहीं है। सर्च किया तो दोनों बच्चे स्विमिंग पूल में बेहोश मिले। इसके बाद दोनों बच्चों को बाहर निकालकर लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामिल को चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। लीजा को गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर रखा गया है।
हादसे के लिए जिम्मेदार कौन
इस मामले को कुछ इस तरीके से प्रस्तुत किया गया है कि हादसे के लिए बच्चे स्वयं और उनके पेरेंट्स जिम्मेदार हैं परंतु यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि किसी भी परिसर में यदि स्विमिंग पूल मौजूद है तो उसमें लाइफ सपोर्ट और सिक्योरिटी सिस्टम, स्विमिंग पूल के मालिक अथवा संचालक की जिम्मेदारी होती है। स्विमिंग पूल को बंद कर देने का मतलब होता है स्विमिंग पूल को खाली कर देना और उसके आसपास ऐसे इंतजाम करना ताकि कोई स्विमिंग पूल के अंदर तक ना जा पाए।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।