BHOPAL NEWS - डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध, मेडिकल हाई अलर्ट

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेडिकल हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डॉक्टर और सभी सरकारी अस्पतालों के स्टाफ की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को बैठने के लिए कुर्सी इत्यादि, धूप से बचने के लिए छांव और पेयजल इत्यादि के प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। 

डिहाइड्रेशन के मरीजों को तुरंत राहत के इंतजाम

सीएमएचओ भोपाल ने समस्त सरकारी अस्पतालों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। इन दिशा निर्देशों में मरीजों को तेज धूप से बचाने के साथ उनके लिए पर्याप्त सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इन दिनों वायरल, लू और अन्य मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टरों और अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई है। इन दिनों शहर मे तापमान 44 डिग्री के आसपास चल रहा है। भीषण गर्मी से लोग पानी की कमी यानि डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। यही नहीं इन दिनों लू और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। ऐसे में मरीजों को राहत देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

भोपाल के अस्पतालों को यह दिशा निर्देश

  • ओपीडी में मरीजों के बैठने के लिए छायादार जगह। 
  • ओपीडी में मरीजों के लिए कूलर, पंखे, एसी के साथ पीने के पानी की व्यवस्था।
  • मरीजों को पर्चे या अन्य कामों के लिए खड़े न रहना पड़े, टोकन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए।
  • अस्पताल के वार्डों में भी गर्मी को दूर करने के पर्याप्त साधन हों, एसी कूलर के साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएं हों।
  • अस्पतालों में उपयोग होने वाली मशीनों की कूलिंग के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए।
  • गर्मी को देखते हुए मरीजों को बटने वाले भोजन की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए।
  • हाइपरपायरेक्सिया के मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था, रेफरल सिस्टम व्यवस्थित हो।
  • बिना पूर्व सूचना के कोई भी अधिकारी-चिकित्सक-कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!