बिल्डर्स अपने फायदे के लिए ग्राहकों की जान तक जोखिम में डाल देते हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों पर काला चश्मा लग जाता है। मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसा ही हुआ। हाई टेंशन लाइन के पास सिलिकान सिटी का निर्माण हो गया। दो स्टूडेंट्स बालकनी में खड़े थे। अचानक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई और दोनों की मृत्यु हो गई।
सिलिकान सिटी की बालकनी से सिर्फ 4 फीट की दूरी पर हाई टेंशन लाइन
राऊ थाना पुलिस के मुताबिक सिलिकान सिटी में दिव्यांश कानूनगो निवासी कमलापुर (देवास), नीरज पटेल और मनन किराए से रहते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात को बिजली बार-बार गुल हो रही थी। जिसके चलते दिव्यांश और नीरज बालकनी में खड़े होकर बातें कर रहे थे। बालकनी से सिर्फ चार फीट दूरी पर ओपन हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। जैसे ही लाइट आई दिव्यांश को हाईटेंशन लाइन के करंट ने खींच लिया। दिव्यांश चलाया तो नीरज ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। दोनों की आवाज सुन अंदर बैठा मनन भी आया और दोनों को बचाने लगा, लेकिन वह झटके से दूर जा गिरा और घायल हो गया।
नीरज और दिव्यांश की मौत
इस घटना में नीरज और दिव्यांश की मौत हो गई और मनन का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बता दें कि दिव्यांश बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था और नीरज प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है की इन्वेस्टीगेशन के दौरान पता चलेगा कि हाई टेंशन लाइन की नजदीक बालकनी बनाने की गलती बिल्डर ने की थी या फिर फ्लाइट के मालिक ने, जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आम नागरिक क्या करें
किसी भी मकान या फ्लैट को खरीदने अथवा किराए पर लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि हाई टेंशन लाइन की दूरी कम से कम 10 फिट हो। बिल्डर की बातों में और सरकारी नियमों के जाल में फंसने की जरूरत नहीं है। अपनी जान बचाना है तो सतर्क रहना होगा। यह जानकारी अपने सभी परिचितों को दें। यदि लोग इस प्रकार के मकान खरीदना और किराए पर लेना बंद कर देंगे, तो बिल्डर भी इस प्रकार के खतरनाक निर्माण करना बंद कर देंगे।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।