JABALPUR-CSMT गरीबरथ एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

Bhopal Samachar
रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी लेकिन इसके गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है। अतः यह ट्रेन अब जबलपुर-पनवेल-जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी। 

गाड़ी संख्या 12187 - 12188 गरीबरथ एक्सप्रेस 

गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 01 जून 2024 को जबलपुर से पनवेल तक जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी–जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 02 जून 2024 को पनवेल से जबलपुर तक आएगी। यानि अब यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की बजाय पनवेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

गरीब रथ एक्सप्रेस में थ्री-टायर वातानुकूलित अतिरिक्त कोच

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच हमेशा ही लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में गर्मियों के मौसम में प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में 11 मई से थ्री-टायर वातानुकूलित अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा था।  अब यात्री भार को देखते हुए रेल प्रशासन ने आज 22 मई 2024 बुधवार से एक और अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगाने का निर्णय लिया है।‌
गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में अब कुल 20 कोच  रहेंगे। यह सुविधा मिलने से जबलपुर से मुंबई जाने वाले यात्रियों को प्रतीक्षा सूची से राहत मिलेगी। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!