JABALPUR में MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की मृत्यु संदिग्ध, पुलिस इन्वेस्टिगेशन शुरू - MP NEWS

SUKH SAGAR MEDICAL COLLEGE JABALPUR में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट जयकिशन कुशवाहा की मृत्यु पर सवाल उठाए जा रही है। मैनेजमेंट का कहना है कि यह एक एक्सीडेंट है, जबकि स्टूडेंट के परिवार वाले हत्या का शक जता रहे हैं। 

तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हुई, कॉलेज मैनेजमेंट

जयकिशन कुशवाहा जबलपुर में सुखसागर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फस्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। गार्ड ने गिरने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचा तो जमीन पर लहुलुहान पड़ा था। गार्ड ने तत्काल मेडिकल कालेज प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्वजन को भी बताया गया। कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जयकिशन की कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हुई है। कॉलेज प्रबंधन की इस बात पर परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है। 

मुझे निष्पक्ष जांच चाहिए, मृत छात्र के पिता

खबर मिलने के बाद परिवार के लोग तत्काल जबलपुर पहुंचे, तब तक छात्र के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। छात्र के पिता ने कहा कि पूरी घटना संदेहास्पद है। उन्होंने अपने बेटे की मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

मध्य प्रदेश में MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की अक्सर मौत, संदिग्ध होती है 

पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड उठा कर देखिए। एक अजीब सा इत्तेफाक मिलेगा। ज्यादातर कक्षाओं में विद्यार्थी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद फेल हो जाने की स्थिति में सुसाइड करते हैं। या फिर उनकी मृत्यु के कई दूसरे कारण होते हैं परंतु मध्य प्रदेश में MBBS में एडमिशन लेने के बाद हर साल अक्सर कुछ विद्यार्थियों की मृत्यु हो जाती है। अजीब सा इत्तेफाक यह है कि वह मृत्यु अक्सर संदिग्ध होती है।

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });