मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 की पूरक परीक्षा की समय सारणी एवं निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है। सभी स्कूलों और जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है। उनके नोटिस बोर्ड पर जाकर देख सकते हैं एवं डाउनलोड कॉपी इस समाचार में अपलोड कर दी गई है। SAVE AS कर सकते हैं। कृपया एक बार अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड से मिलान अवश्य करें।
डीएस कुशवाह, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, समस्त प्राचार्य, शासकीय हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूल, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग के नाम संबोधित पत्र में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2023 2024 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा की समय सारणी निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएँ।
2. कक्षा 9वीं में दो विषय में अनुत्तीर्ण एवं कक्षा 11 वीं में एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।
3. परीक्षा केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्र जिला शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर निर्धारित करें।
4. राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा हेतु माध्यमवार उपलब्ध कराये जाने वाले
प्रश्नपत्रों की सूची (परिशिष्ट - 1) संलग्न है, जो म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये जावेंगे।
5. शेष प्रश्नपत्र आवश्यकतानुसार माध्यमवार जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी अपने निर्देशन में निर्माणकर्ता विषय शिक्षक द्वारा तैयार कराकर वितरित करेंगे। प्रश्नपत्र निर्माण हेतु ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए जिन्हें माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रश्नपत्र निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया है।
6. पूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 10.07.2024 तक किया जाकर परिणाम की घोषणा दिनांक 15.07.2024 को किया जाना सुनिश्चित करें।
7. परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर दिनांक 25.07.2024 तक प्रविष्टि किया जाना सुनिश्चित करें।