MP NEWS - फर्जी डॉक्यूमेंट से चल रहे 6 BEd कॉलेज संचालकों के खिलाफ FIR

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फर्जी दस्तावेजो के आधार पर मान्यता प्राप्त कर संचालित हो रहे 06 बी.एड. एवं डी.एड. कॉलेज के संचालकगण के विरूद्ध एसटीएफ द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया।

फर्जी दस्तावेजो का उपयोग कर एनसीटीई दिल्ली एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बी.एड. एवं डी.एड. कॉलेज के संचालन की मान्यता प्राप्त कर बी.एड. एवं डी.एड. कॉलेज संचालित करने वाले 
1. अंजुमन कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, सेवढ़ा, दतिया, 
2. प्राशी कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, मुंगावली, अशोकनगर, 
3. सिटी पब्लिक कॉलेज, शाडौरा, अशोकनगर, 
4. मॉ सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, वीरपुर, श्योपुर, 
5. प्रताप कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, बड़ौदा, श्योपुर, 
6. आईडियल कॉलेज, बरौआ, ग्वालियर 
के संचालकगण के विरूद्ध एसटीएफ म०प्र० द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इन कॉलेजो के विरूद्ध कूटरचित दस्तावेजो का दुरूपयोग करके धोखाधड़ी से एवं अपराधिक षड्यंत्र में संलिप्त होकर मान्यता प्राप्त करने का प्रथम दृष्टया अपराध पाया जाने पर संचालकगण एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध तत्संबंधी धाराओं में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना में लिये गये है। अपराध पंजीयन एसटीएफ इकाई ग्वालियर द्वारा की गई शिकायत जॉच के आधार पर किया गया है। 

उक्त कार्यवाही श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ म०प्र० श्री पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ग्वालियर श्री राजेश सिंह भदौरिया एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय श्री नवीन चौधरी के निर्देशन में, उप पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ग्वालियर श्री संजीव तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। फर्जी दस्तावेजो के आधार पर मान्यता प्राप्त कर संचालित हो रहे उक्त 06 बी.एड. एवं डी.एड. कॉलेज के संचालकगण के विरूद्ध अपराध पंजीयन में एसटीएफ इकाई ग्वालियर के निरीक्षक श्री पप्पू सिंह यादव, उप निरीक्षक श्री अमित सिंह पाल, सउनि श्री भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक श्री अभिषेक सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });