MP NEWS - ग्वालियर के 6 अस्पतालों में लू वार्ड बनाए गए, काम की जानकारी पढ़िए

ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान ने ग्वालियर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में आमजन को लू एवं ताप-घात से बचाव के एवं सभी अस्पतालों में  लू-लपट से बचाव हेतु दवाओं  की उपलब्धता  के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. राजौरिया को दिये ,उक्त निर्देश के पालन में सभी व्यवस्था डॉ. आर. के. राजौरिया  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर के द्वारा करा दी गई है। 

लू लगने का प्रमुख कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

डॉ.आर.के.राजौरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने बताया कि ग्वालियर जिले में भीषण गर्मी में लू एवं तापघात लगने की संभावना अधिक रहती है।  लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यता नमक की कमी हो जाना होता है, गर्म लाल एवं सूखी त्वचा, शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या 104 फेरेनहाईट, उल्टी आना, बहुत तेज सिरदर्द, मांसपेशियों में कमजोरी या ऐंठन,सांस फूलना या दिल की धड़कन तेज होना, घबराहट होना, चक्कर आना, बेहोशी और हल्का सिरदर्द जैसे लक्षण लू के लक्षण हैं, लू से बचाव हेतु पानी अधिक मात्रा में पियें,तरल पेय पदार्थ जैसे छाछ, लस्सी, मट्ठा, फलों का जूस का सेवन अधिक करें। बच्चे, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति घर से बाहर कम निकलें। विशेषतः दोपहर में 12 से 4 बजे तक घर से बाहर ना जाएं। धूप में निकलने से पहले सर एवं कानों को अच्छी तरह से ढक लें। गर्मी के दौरान नरम, मुलायम सूती हल्के ढीले ढाले सूती कपड़े पहनना चाहिए। 

लू प्रभावित व्यक्ति को तुरंत पानी का सेवन कराना चाहिए। किसी छायादार एवं ठंडी जगह पर लिटाएं। शासकीय अस्पताल में डॉक्टर को दिखाएं या 108 एंबुलेंस को काल करें।   

डॉ. आर. के.राजौरिया ने, सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं को लू के प्रबंधन एवं बचाव के निर्देश जारी किए हैं जिनमें ओपीडी में बैठने की उचित व्यवस्था के साथ ठंडे पेयजल की व्यवस्था करना। प्रत्येक मरीज को लू से बचाव की जानकारी देना,लू के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रमुख है।

साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर के द्वारा ग्वालियर के 6 अस्पतालों में 2-2 बिस्तर वाले वार्ड बनाये गये हैं जिनमें जिला अस्पताल मुरार, सिविल अस्पताल हजीरा, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दीनदयाल नगर, शहर में  व  सिविल अस्पताल डबरा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना,भितरवार,  ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं, इन अस्पतालों में लू वार्ड में 2  पलंग , ऐ.सी. / कूलर , ठंडे पानी की व्यवस्था  , कोल्ड स्पंजिंग की व्यवस्था , ओ.आर.एस. घोल , मोनीटर  , थर्मामीटर ,आई.वी. फ़्लूइड  व अन्य दवाइयां की व्यवस्था सहित , एक मेडिकल ऑफिसर एवं एक नर्सिंग स्टाफ़  की रोटेशन वार ड्यूटी लगाई गई है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!