तुम तो मुख्यमंत्री को लगा दो फोन, मोहन यादव को, उज्जैन में ही मत्था टेकता रहता है - MP NEWS

मध्य प्रदेश में बिजली की समस्या एक बार फिर सुर्खियों में आने लगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन में बिजली कटौती के कारण लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से त्रस्त लोगों के साथ बिजली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है। एक ऑडियो वायरल हुआ और उसके बाद एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया। 

उज्जैन में इरफान उल हक सीनियर लाइनमैन सस्पेंड 

इरफान उल हक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत उज्जैन के बड़नगर संभाग के इंगोरिया वितरण केंद्र में सीनियर लाइनमैन है। ऑडियो में उपभोक्ता लाइनमैन से पूछा- बिजली कब तक आएगी। इस पर लाइनमैन का जवाब है- बार-बार पूछने से क्या होगा...। दोनों के बीच गहमागहमी हो गई। लाइनमैन ने कहा, 'तुम तो मुख्यमंत्री को लगा दो फोन, मोहन यादव को, उज्जैन में ही मत्था टेकता रहता है।'

उपभोक्ता ने बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। कार्यपालन यंत्री रजनीश यादव ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए लाइनमैन को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच चलने तक लाइनमैन को संभागीय कार्यालय उज्जैन में अटैच किया गया है। 

विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!