जबलपुर में एक रेल अधिकारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने अनुकंपा नियुक्ति के बदले एक लड़की का रेप किया और फिर उसके फोटो वीडियो कलेक्ट करके उसको ब्लैकमेल करने लगा। लड़की ने कई बार उसे सब कुछ बंद कर देने के लिए कहा परंतु वह नहीं माना। अंत में लड़की ने पहले डिपार्टमेंट और फिर पुलिस से शिकायत की। डिपार्टमेंट ने उसे सस्पेंड कर दिया है और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जैसा कहता हूं वैसा करो, नहीं तो नौकरी खतरे में आ जाएगी
पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया, ‘पिता रेलवे में जूनियर क्लर्क थे। साल 2022 में उनका देहांत हो गया था। रेलवे में उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति मिलनी थी। चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विनोद कोरी नौकरी के सबंध में डॉक्यूमेंट चेक करने घर आए थे। विनोद कोरी ने दस्तावेज देखकर जल्दी जॉब मिलने की बात कही। जुलाई 2022 को रेलवे कर्मचारियों के साथ ट्रेनिंग के लिए जोधपुर सेंटर भेजा गया। उस दौरान विनोद कोरी भी साथ गए थे। खाली समय में सभी कैमल राइड के लिए गए। इस दौरान विनोद कोरी मेरे पीछे यह कहते हुए बैठ गया कि दूसरे कैमल पर जगह नहीं है। मैंने झल्लाकर दूर रहने को कहा, तो उसने कह दिया कि ट्रेनिंग में आई हो। जैसा कहता हूं वैसा करो, नहीं तो नौकरी खतरे में आ जाएगी। यह सुनकर मैं सहम गई।’
खाने के बहाने होटल में ले गया, फोटो वीडियो बना लिए
‘ट्रेनिंग से लौटकर डीआरएम ऑफिस में जॉइन कर लिया। करीब दो महीने बाद एक बार फिर विनोद कोरी मुझे खाना खिलाने बरेला ले गया। खाना खाने के बहाने बहला-फुसलाकर कर होटल ले जाने लगा। मैंने आपत्ति जताई, तो विनोद ने कहा कि तुम्हारे ऑफिस से संबंधित कुछ जानकारी बतानी है। मैं उसकी बातों में आ गई। कमरे में जाते ही आरोपी ने आपत्तिजनक हरकत शुरू कर दी। विरोध करने के बाद भी फिजिकल रिलेशन बनाएं। मोबाइल से फोटो-वीडियो भी बना लिए। इसके बाद धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो फोटो वायरल हो जाएगी। फिर तुम नौकरी नहीं कर पाओगी। रेल कार्यालय में तुम्हारी फोटो लग जाएंगी। इसके बाद इन फोटोज को दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए एक साल तक रेप करता रहा। हर बार वह बरेला के पास होटल में ले जाता।’
गोवा चलो नहीं तो सोच लेना
'एक दिन आरोपी ने शर्त रखी कि मेरे साथ गोवा चलो। ये आखिरी बार है। तुम्हारी सभी फोटोज वापस कर दूंगा। मार्च 2023 में आरोपी विनोद कोरी गोवा व कन्नूर ले गया, जिसकी बुकिंग विनोद ने मेरे मोबाइल फोन से की। कारण- उसे डर था कि अपने मोबाइल से टिकट बुक करता है, तो परिवार और ऑफिस में जवाब नहीं दे पाएगा। विनोद ने गोवा और कन्नूर में भी संबंध बनाए। गोवा से लौटकर कुछ दिन तक विनोद चुप रहा। हालांकि, इस बीच विनोद ने मुझे कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया। मई 2023 को मदन महल स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान विनोद में मेरा हाथ पकड़ लिया। उसकी हरकतों से परेशान हो गई कि शिकायत करने की ठान ली।'
शिकायत के बाद भी धमकी दी
'जून 2023 को विनोद के खिलाफ शिकायत कर दी। हालांकि, इसमें रेप के बारे में नहीं बताया। रेल विभाग ने जांच शुरू कर दी। विनोद को पता चला, तो फिर मुझ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। 12 अप्रैल 2024 को विभागीय जांच के लिए विनोद कोरी डीआरएम ऑफिस आया था। उसी समय उसने मुझे रोका। मुझसे शिकायत वापस लेने के लिए कहा। बात नहीं मानने पर फोटोज सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी।'
परेशान होकर मां को बताई घटना
'पिता के निधन के बाद मिली अनुकंपा नौकरी ही परिवार का एकमात्र सहारा था। परेशान होकर मां को पूरी बात बता दी। 21 अप्रैल को मां के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत कर दी। यहां पुलिस ने जीरो पर कायमी कर मामला जांच के लिए बरेला थाना ट्रांसफर कर दिया।'
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि जांच के बाद रेल अफसर विनोद कोरी के खिलाफ धारा 376, 354, 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, कार्रवाई की जानकारी रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को भी दी, जिसके बाद डीआरएम ने विनोद कोरी को निलंबित कर दिया है।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।