MP NEWS - बेस्ट आफ फाइव के कारण रिजल्ट सुधरा, बच्चे बिगड़ गए

भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 10वीं में इस साल भी विद्यार्थी अंग्रेजी व गणित में फेल हुए हैं। दोनों विषय में तीन-तीन लाख विद्यार्थी फेल होने के बावजूद बेस्ट आफ फाइव योजना के तहत पास हैं।इसके बावजूद ये विद्यार्थी कई भर्ती परीक्षाओं से वंचित रहेंगे। यही कारण है कि अगले साल से बेस्ट आफ फाइव खत्म किया जा रहा है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग 11वीं में इन विद्यार्थियों पर अंग्रेजी व गणित विषय के लिए अलग से कक्षाएं लगाकर तैयारी कराएगा। 

वहीं हिंदी व संस्कृत के पेपरों में मिले ठीक अंकों से कुछ सुधार है। 10वीं के छह विषयों के परिणाम में गणित व अंग्रेजी में सबसे ज्यादा विद्यार्थी फेल हुए है। यह हालात पिछले छह सालों से बेस्ट आफ फाइव लागू होने के बाद से बने हुए है। हालांकि इस साल से इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाएगा। 10वीं के बाद आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन विद्यार्थी अंकसूची में पास हैं, लेकिन गणित व अंग्रेजी में फेल होने से वे फार्म भरने के लिए आयोग्य है।

कई परीक्षाओं से विद्यार्थी पास होने के बाद भी फार्म भरने से वंचित
शिक्षाविदों का मानना है कि मंडल द्वारा छह साल पहले बेस्ट आफ फाइव लागू होने के बाद विद्यार्थियों ने गणित व अंग्रेजी की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना बंद कर दिया। पिछले सालों में 10वीं की गणित व अंग्रेजी में सबसे ज्यादा विद्यार्थी फेल हुए थे। इस बार भी यही हाल है। इस कारण विद्यार्थी कई परीक्षाओं के फार्म नहीं भर पाएंगे। इसमें आईटीआई व सेना भर्ती के फार्म नहीं भर सकते हैं। 10वीं में गणित,विज्ञान व अंग्रेजी में पास होना अनिवार्य है। वहीं आईटीआई के कई ट्रेड्स में भी विद्यार्थी गणित व अंग्रेजी के बिना आवेदन नहीं कर सकता है।

10वीं में सभी विषयों के पास व फेल का आंकड़ा विषय -कुल विद्यार्थी फेल विद्यार्थी पास(फीसद)
  • गणित - 8,28,099 -291030 -64.35
  • अंग्रेजी - 8,22,791 -3,05,610 -62.31
  • विज्ञान - 8,28,500 -2,41,246 -70.43
  • सामाजिक विज्ञान- 8,28,555 -2,27,006 -72.19
  • हिंदी - 8,22,915 -119407 -85.28
  • संस्कृत - 7,49,727 -105057 -85.78

रुक जाना नहीं योजना के तहत फार्म भरने के लिए दो दिन बाकी
माशिमं की 10वीं व 12वीं में फेल विद्यार्थिी रुक जाना नहीं योजना के तहत दुबारा परीक्षा दे सकेंगे।इसके लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए दो दिन का समय और बाकी है।आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई तक है ।

10 जून को होगी पूरक परीक्षा
मंडल की 10वीं में करीब सवा लाख व 12वीं में करीब एक लाख विद्यार्थियों को पूरक मिला है। 12 वीं समस्त विषयों की परीक्षा 8 जून 2024 का आयोजित की जाएगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं दिनांक 6 जून 2024 से 20 जून 2024 तक आयोजित की जायेंगी।

इनका कहना है
10वीं तक तो गणित, अंग्रेजी व विज्ञान जैसे विषयों में पास होना जरूरी है, ताकि आईटीआई और सेना भर्ती सहित कई अन्य परीक्षाओं से विद्यार्थी वंचित रह जाते हैं। अच्छा निर्णय है कि अगले साल से बेस्ट आफ फाइव समाप्त किया जा रहा है।
सुनीता सक्सेना, शिक्षाविद

हर साल की तरह इस साल भी गणित व अंग्रेजी में सबसे अधिक विद्यार्थी फेल हुए हैं। छह सालों के परिणाम के आकलन के बाद बेस्ट आफ फाइव योजना को समाप्त किया जा रहा है।
केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });