उत्तर प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने मंदिर के बाहर सो रहे एक युवक उठाया, पूछताछ की और फिर उसके सीने में लात मार दी। इसके बाद उसके साथियों ने युवक के दोनों हाथ पकड़े और भाजपा नेता ने युवक को फिल्मी स्टाइल में पीटा।
घटना का वीडियो भी भाजपा नेता नहीं वायरल किया था
मामला जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र के सालीवाड़ा गौर में शुक्रवार रात का है। पूरी घटना का उन्होंने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। शनिवार को इसका वीडियो सामने आया। आरोपी अजय दुबे बीजेपी का बरेला मंडल का अध्यक्ष है। चुनाव के समय वीडियो वायरल हो जाने के कारण मामला पॉलिटिकल इशू बन गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस ने भाजपा नेता के साथी अगम पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
उसने नींद में सवालों का जवाब नहीं दिया इसलिए पीटा
पीड़ित का नाम संतोष यादव है, जो बरेला का ही रहने वाला है। वह पेशे से ड्राइवर है। शुक्रवार रात वह शालीबाड़ा के पास हनुमान मंदिर के बाहर सो गया। भाजपा नेता अजय दुबे और उसके साथी अगम पटेल ने उसे उठाया और पूछताछ करने लगे। उन्होंने पूछा- कहां के हो? शराब पीकर मंदिर में कैसे सो गए? जिस पर संतोष सिर्फ इतना जवाब दे पाया कि वह जबलपुर का ही है। ठीक से जवाब नहीं दे पाने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
#जबलपुर : भाजपा नेता #अजय_दुबे द्वारा एक शराबी की पिटाई, नशे में मंदिर के बाहर बने फुटपाथ पर सो गया था, इसी गलती पर भाजपा नेता ने पीटा , #कांग्रेस ने की भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग, बरेला थाना अंतर्गत सालीवाड़ा-गौर का मामला, देखें वायरल हो रहा ये VIDEO#MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/dRuxYpiQNm
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 4, 2024