डी.एस. कुशवाह, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी के नाम जारी पत्र में बताया गया था कि, वर्ष 2024-25 की सुपर-100 योजना अंतर्गत प्रवेश परीक्षा JEE दिनांक 01.06.2024 एवं NEET/CLAT की दिनांक 02.06.2024 को आयोजित करने के साथ परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30.04.2024 रखी गई थी जिसे अब वृद्धि कर दिनांक 15.05.2024 कर दिया गया है। अभी तक इसमें कोई दूसरा संशोधन प्राप्त नहीं हुआ है यानी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने का यह अंतिम अवसर है।
मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना परीक्षा की तारीख
परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए अब दिनांक 15.06.2024 शनिवार को JEE एवं दिनांक 16.06.2024 रविवार को पहली पाली में NEET परीक्षा तथा द्वितीय पाली में CLAT परीक्षा आयोजित की जाएगी। अतः आप अपने जिले में सुपर-100 योजना के छात्र-छात्राओं को फार्म भरने हेतु संकुल प्राचार्यों के साथ बैठक कर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना क्या है
मध्य प्रदेश सुपर हंड्रेड योजना के तहत कक्षा 10 की डिस्ट्रिक्ट लेवल मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन दिया जाता है और कक्षा 11 एवं कक्षा 12 की नियमित पढ़ाई के साथ-साथ NEET, JEE, CLAT इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है। यह स्पेशल कोचिंग क्लासेस विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह से फ्री होती है। किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।