भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भयंकर गर्म हवाएं चलेंगी इसके कारण आम नागरिकों के स्वास्थ्य प्रभावित होंगे। वैज्ञानिकों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं ले और हीट वेव की स्थिति में चारदीवारी के अंदर रहे।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - आठ जिलों में हीटवेव, 21 जिलों में बादल
ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सतना, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी। वहीं दूसरी और समुद्री तूफान से उठे बादल, इंदौर, धार, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, बालाघाट, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना में छा सकते हैं।
मध्य प्रदेश के कितने जिलों में तापमान 40 के पार
नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, सतना, रायसेन, धार, मंडला, खरगोन, खजुराहो, उमरिया, रतलाम, सीधी, शाजापुर, सागर, टीकमगढ़, खंडवा, गुना, नौगांव और दमोह इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। यानी भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है। सबसे अधिक तापमान दमोह में 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा नौगांव, गुना, खंडवा और टीकमगढ़ में 43 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।