MP शिक्षक भर्ती हाईकोर्ट ने प्रश्नों को डिलीट करने वाले विवाद में कमेठी गठन का आदेश दिया

कर्मचारी चयन मंडल मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक चयन परीक्षा 2023 में परीक्षा के बाद आपत्तियों बुलाई गई जिनका निराकरण सितम्बर माह में कर फरवरी 2024 रिजल्ट जारी किया। जिसमे विषय इतिहास में 100 अंको के प्रश्न पत्र में 11 प्रश्न डिलीट कर दिए गये व पूर्णांक 89 कर रिजल्ट जारी किया गया। 

प्रश्न क्रमांक 42 व 60 पर आपत्ति दर्ज कराई गई

याचिकाकर्ता द्वारा प्रश्न क्रमांक 42 व 60 पर आपत्ति दर्ज कराई गई जिन्हें कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रश्न की संरचना गलत बता कर डिलीट कर दिया गया। याची द्वारा दोनों प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया। प्रश्न क्र. 42 विश्व प्रभुत्व में आने से पहले, मंगोल निम्लिखित में से किस क्षेत्र के निवासी थे? सही उत्तर विकल्प (D) स्टेपी (मैदान) हैं। प्रश्न क्र.60 किस नदी की देवी को "आइसिस" नाम दिया था? सही उत्तर विकल्प (A) नील। 

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता धीरज तिवारी व अभिषेक दिलराज ने बताया कि याची को 78.65 अंक प्राप्त हुए हैं वह 3rd वेटिंग में है। दो सही प्रश्न डिलीट होने से यह स्थिति हैं। उसके समान अंक वाले अभ्यर्थी का सिलेक्शन हुआ है। सही प्रश्नों की पुस्तकों का अवलोकन कराया गया जिसमें प्रश्न की संरचना व उत्तर दोनो सही थे। शासकीय अधिवक्ता द्वारा हिंदी व इंग्लिश में भवार्थ भिन्नता के कारण प्रश्नों को डिलीट होना बताया व दोबरा तथ्यों के साथ एक्सपर्ट कमेटी गठित कर निराकरण कराने का अनुरोध किया। 

न्यायमूर्ति श्रीमान संजय द्विदेदी की एकलपीठ ने सभी नियुक्ति इस याचिका क्र. 12556/24 के अंतिम निर्णय के आधीन करते हुए एक्सपर्ट कमेटी से पुनः इन प्रश्नों का निराकरण करने का निर्देश दिया। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });