MPPSC NEWS - राज्य वन सेवा परीक्षा, निरस्त उम्मीदवारों के अभ्यावेदनों का फैसला

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वनसेवा परीक्षा 2022(STATE FOREST SERVICE 2022) के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के पद हेतु उम्मीदवारी न निरस्त किए जाने के संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है विज्ञप्ति क्रमांक 2097 द्वारा कल कर आवेदकों द्वारा आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं जो आयोग के विचार उपरांत अमान्य अमान्य किया जाकर बाद नस्तीबद्ध कर दिए गए हैं

MPPSC SFSE 2022 VIGYAPTI DETAIL

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 1032/27/2024 चयन दिनांक 2 MAY 2024 द्वारा मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के तहत राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रपाल के रिक्त पदों की उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों की सूची विज्ञप्ति के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर जारी कर साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों को निर्देशित किया गया था की उम्मीदवारी न निरस्त किए जाने के संबंध में आवेदक द्वारा आपत्ति अभिव्यावेदन प्रस्तुत किया जाना है तो विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 10 दिन की अवधि में आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन बिना विचार किया नस्तीबद्ध कर दिए जाएंगे

MPPSC SFSE 2022 उम्मीदवारी निरस्त किए जाने वाले अभ्यर्थियों के नाम

आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 2097 के संदर्भ में निम्नलिखित 04 आवेदकों द्वारा आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं जो आयोग के विचार उपरांत अमान्य किया जाकर मस्तीबद्ध किए जाते हैं इन आवेदकों के नाम एवं एप्लीकेशन नंबर इस प्रकार है:-
  1. संदीप सिंह- F220610000051
  2. अभिषेक चौधरी-F222010000337
  3. अभयकुमार राहंगदले-F220510000029
  4. विवेक कुमार पटेल-F220910000128

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!