भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चला रही है। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस स्पेशल ट्रेन का सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया एवं इटारसी के यात्री भी सुविधा ले सकते है।
मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन 12 मई से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना सुबह 07:20 बजे, कटनी 08:35 बजे, जबलपुर 09:55 बजे, पिपरिया 12:00 बजे, इटारसी 13:30 बजे और मंगलवार को मध्य रात्रि 00:45 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 14 मई से 02 जुलाई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को उधना स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर, इटारसी रात्रि 23:00 बजे पहुँचकर अगले दिन पिपरिया मध्य रात्रि 00:02 बजे, जबलपुर 02:30 बजे, कटनी 04:50 बजे, सतना 07:00 बजे और तीसरे दिन गुरुवार मध्य रात्रि 02:55 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुँचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बड़हरवा जंक्शन, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, पालधी, अमलनेर, दोंडाईचा, नंदुरबार, नवापुर, व्यारा एवं चलथान स्टेशनों पर रुकेगी।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।