SANCHI UNIVERSITY में एडमिशन के लिए आवेदन डाउनलोड करें - MP EDUCATION NEWS

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय(SANCHI UNIVERSITY OF BUDDHIST-INDICE STUDIES) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीजी कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में शेड्यूल जारी किया गया। CUET द्वारा स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है एवं द्वितीय चरण के लिए आवेदन दिनांक 13 MAY 2024 से 31 MAY 2024 तक किए जा सकेंगे। 

SANCHI UNIVERSITY -COURSES OFFERED

  • M. A.: Buddhist Studies; Indian Philosophy; Vedic Studies; Sanskrit; Yogic Science; Hindi; English; Indian Education & Holistic Development.
  • M.Sc.: Yogic Science.
  • M. A.: Chinese Language.
  • M.F.A.: Indian Painting.

REGISTRSTION FEES-

100 RS- FOR ALL COURSES SEPRATLY

ELIGIBILITY FOR ADMISSION

Graduation in any discipline from any University/College
Note: Preference will be given to students having graduate degree in the concerned subject.

COURSE DURATION-

2 YEARS (4 SEMESTER)  

SANCHI UNIVERSITY ADMISSION -IMPORTANT DATES  

  • सी.यू.ई.टी. आवेदकों का ऑनलाईन विश्‍वविद्यालय पोर्टल में पंजीयन-13.05.2024 से 20.05.2024
  • ऑनलाईन दस्‍तावेजों का सत्‍यापन (आवेदकों को सत्‍यापन हेतु विश्‍वविद्यालय आने की आवश्‍यकता नहीं हैं, जिन आवेदकों को त्रृटि सुधार हेतु संदेश प्रेषित किया जाएगा, उन्‍हें संबंधित दस्‍तावेज प्राप्‍त करवाना होगा-21.05.2024 से 24.05.2024
  • सी.यू.ई.टी. आवेदकों की प्रथम मेरिट सूची तैयार कर विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट एवं सूचना पटल पर प्रदर्शित करना-24.05.2024 से 26.05.2024
  • ऑनलाइन प्रवेश शुल्‍क का भुगतान करना (भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्‍य होगा)-27.05.2024 से 31.05.2024

सांची यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर सांची यूनिवर्सिटी की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड एडमिशन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा। जिसे आप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में EDUACTION पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });