शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुड न्यूज और जो लोग आईपीओ सब्सक्राइब करने से चूक गए थे उनके लिए तो वैरीगुड न्यूज है। सिर्फ 5 महीने में 200 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न देने वाली सरकारी कंपनी का एफपीओ आने वाला है। यानी जो लोग इस कंपनी के शेयर प्राइज कम होने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें डिस्काउंट पर शेयर मिलने की संभावना है।
Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd FPO NEWS
हाल ही में वोडाफोन द्वारा भारत का सबसे बड़ा एफपीओ लांच किया गया। अब खबर आ रही है कि IREDA जल्द ही एफपीओ ला सकता है। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने सोमवार को कहा कि हम कंपनी में इक्विटी कैपिटल बढ़ाने के लिए फॉलो-ऑन पब्लिक इशू (FPO) लाने की योजना बना रहे हैं।
दिसम्बर 23 में आइपीओ आया था
उल्लेखनीय है कि मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी के अंतर्गत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) पिछले साल नवंबर में 2,150 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आई थी।
IREDA का अधिकृत बयान
प्रदीप कुमार दास ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हमने 24,200 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने का लक्ष्य रखा है लेकिन हमारा अनुमान है कि नवीकरणीय ऊर्जा और नये उद्योगों (हरित हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज आदि) की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें और इक्विटी कैपिटल चाहिए। इसके लिए हम एफपीओ लाने पर विचार कर रहे हैं।
IREDA का एफपीओ कितना बड़ा होगा
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘इस समय एफपीओ के आकार के बारे में अभी कुछ बताना मुश्किल होगा। यह अगले वित्त वर्ष के आखिर या उसके बाद अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में आ सकता है। दास ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज वितरण की उम्मीद कर रहे हैं।
बता दें कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा का कर्ज वितरण वित्त वर्ष 2023-24 में 15.94 प्रतिशत बढ़कर 25,089.04 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 में 21,639.21 करोड़ रुपये था. इरेडा का शुद्ध एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) 0.99 प्रतिशत रहा जो 2022-23 में 1.66 प्रतिशत था।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।