WhatsApp पर डिलीट किया गया फोटो वापस पा सकते हैं - Tech News

भारत के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp पर आप डिलीट किया गया फोटो वापस प्राप्त कर सकते हैं। UNDO किसी सुविधा शुरू कर दी गई है। अब यदि आपने कोई फोटो डिलीट कर दिया और आपको लगता है कि यह डिसीजन गलत था, आपको वह फोटो वापस चाहिए तो आप UNDO फीचर की मदद से उसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं। 

How to recover deleted photos on WhatsApp

जैसे ही आप किसी फोटो को डिलीट करते हैं। व्हाट्सएप की तरफ से आपको एक सूचना दिखाई देती है। इसमें लिखा होता है कि यह फोटो डिलीट कर दिया गया है। अब इसी सूचना में UNDO बटन भी दिखाई देगा। उसको TAP करते ही डिलीट किया गया फोटो वापस प्राप्त हो जाएगा। यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तब भी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। यहां ध्यान रखना होगा कि, यह सुविधा केवल तभी प्राप्त होगी जब आप अपने लिए फोटो डिलीट कर रहे हैं। यदि आपने सभी के लिए फोटो डिलीट कर दिया है तो फिर उसे UNDO नहीं किया जा सकेगा। ठीक प्रकार से समझने के लिए इस समाचार के अंत में एक शॉर्ट वीडियो भी अपलोड किया गया है। 

सिर्फ 5 सेकंड में फैसला लेना होगा

इस फ़ीचर की मदद से आप अपने फ़ोन से भेजे गए या आपको मिले मैसेजेस (फोटो वीडियो सहित) डिलीट कर सकते हैं। मैसेज पाने वाले यूज़र्स की चैट्स पर इस फ़ीचर का कोई असर नहीं पड़त। अपने फ़ोन से मैसेज मिटाने के बाद भी मैसेज पाने वाले यूज़र की चैट स्क्रीन पर यह मैसेज दिखेगा।
  • WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएँ जिसमें से आप मैसेज डिलीट करना चाहते हैं।
  • अपनी चैट में menu पर क्लिक करें।
  • डिलीट मैसेज > मेरे लिए डिलीट करें पर क्लिक करें।
  • ध्यान दें: मेरे लिए डिलीट करें चुनने के बाद, आपके पास इसे वापस पहले जैसा करने के लिए 5 सेकंड होंगे। इसके लिए आपको मैसेज डिलीट होने से पहले, पहले जैसा करें पर क्लिक करना होगा। 

Delete messages for me

You can delete your copy of messages you've sent or received from your phone. This has no impact on your recipients' chats. Your recipients will still see the messages in their chat screen.
  • Open WhatsApp and go to the chat with the message you want to delete.
  • Clickmenu within your chat message.
  • Click Delete message > Delete for me.
  • Note: After choosing Delete for me, you have 5 seconds to undo this action by clicking Undo before the message is permanently deleted. 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!