100 NEW BUSINESS IDEAS जो 2024 में शुरू करोगे तो मालामाल हो जाओगे

हम आपको 100 बिजनेस बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि, जो भी इन्हें 2024 में शुरू करेगा वह आने वाले सालों में मालामाल हो जाएगा क्योंकि यह बिजनेस, इनकी कैटिगरी, यह सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है और आने वाले सालों में इसके और ज्यादा बढ़ जाने की उम्मीद है। 

2024 में शुरू करने के लिए 100 न्यू बिजनेस आईडियाज

  1. Virtual Assistance - यानी अपने घर में बैठकर किसी दूसरे देश में, दूसरे शहर में, किसी व्यक्ति को उसके प्रोजेक्ट में सहायता प्रदान करना। 
  2. Online security service - सिक्योरिटी सर्विस की जरूरत बढ़ती जा रही है और अब केवल सीसीटीवी कैमरा से काम नहीं चलता। इसमें कई दूसरे प्रोडक्ट भी आ गए हैं। 
  3. Property Management - रियल एस्टेट में यह एक नई सेवा शुरू हुई है जो काफी पसंद की जा रही है। 
  4. Event planning and management - भारत में इवेंट मैनेजमेंट का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अब तो बर्थडे पार्टी में भी इवेंट मैनेजर हायर किए जाने लगे हैं। 
  5. Dance and music class - बच्चों के लिए डांस और म्यूजिक क्लास की डिमांड काफी बढ़ रही है। 
  6. Sports camp - खेल शिविर काफी पसंद किया जा रहे हैं और इनका आयोजन भारत के छोटे शहरों में भी शुरू हो गया है। 
  7. Healthy and diet food - चटपटा और मसालेदार खाना का मार्केट बना हुआ है लेकिन ग्रोथ कम हो गई है, जबकि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भोजन की मांग बढ़ती जा रही है। 
  8. Homemade Food & Bakery - लोग रेस्टोरेंट के बजाय घर में बनाए गए फूड प्रॉडक्ट खरीदना पसंद कर रहे हैं। बेकरी प्रोडक्ट्स की डिमांड एक बार फिर बढ़ने लगी है। 
  9. Gardening and Landscaping - जिस प्रकार पुरी कॉलोनी के लोग मिलकर सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करते हैं ठीक उसी प्रकार बागवानी और लैंडस्कैपिंग के लिए भी एजेंसी हायर की जाने लगी है। 
  10. House cleaning and maintenance - भारत में एकदम नया है लेकिन लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है, क्योंकि वह अपना संडे खराब नहीं करना चाहते। 
  11. Video editing and animation - जैसा कि पिछले तीन सालों से कहा जा रहा था। वीडियो एडिटिंग और एनीमेशन का कारोबार अब तेजी से बढ़ने लगा है। AI आज आने के बाद ग्राहकों में कंपटीशन हाई हो गया है। 
  12. Data Analysis and Machine Learning - छोटी-छोटी कंपनियां भी अब अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए डाटा एनालिस्ट और मशीन लर्निंग की मांग करने लगी है। 
  13. Tax and Financial Planning - भारत में प्रोफेशनल्स की संख्या बढ़ रही है इसलिए टैक्स एंड फाइनेंशियल प्लैनिंग करने वाले प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ने लगी है। 
  14. Online Loan & Investment Advice - लोन और इन्वेस्टमेंट के मामले में लोगों को किसी एक्सपीरियंस की एडवाइस की जरूरत होती है। अब लोग पड़ोसी से सलाह लेने के बजाय प्रोफेशनल की तलाश करने लगे हैं। 
  15. Care for the elderly and disabled - बच्चे अपने माता-पिता की देखभाल करना चाहते हैं परंतु उनका प्रोफेशन उन्हें इसके लिए समय नहीं दे रहा है। उन्हें एक विश्वसनीय एजेंसी की तलाश है जो उनके घर के बुजुर्गों और विकलांग लोगों की देखभाल कर सके। 
  16. Organic and natural products shop - 10 साल पहले ऐसी किसी दुकान की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था परंतु आज भारतीय महानगरों के हर इलाके में आपको ऐसी दुकान मिल जाएगी। 
  17. Solar Energy - सोलर पैनल से लेकर सोलर एनर्जी से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे और जलने वाली लाइट तक हर प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है। 
  18. AI powered healthcare diagnostics - एकदम नया बिजनेस है। एक्यूरेसी परसेंटेज कितना होगा अभी कहां नहीं जा सकता परंतु AI विकास के अधीन है और इस बात को विश्वास पूर्वक कहा जा सकता है कि भविष्य काफी अच्छा है। 
  19. Virtual Reality Education Equipment की डिमांड लगातार बढ़ रही है। सभी महंगे स्कूलों में इक्विपमेंट्स खरीदे जा रहे हैं और निकट भविष्य में प्रत्येक स्कूल में चाहे वह कितना भी छोटा क्यों ना हो, वर्चुअल रियलिटी एजुकेशन इक्विपमेंट जरूर दिखाई देंगे। 
  20. Drone Delivery Services - हाल ही में शुरू हुआ है और काफी सफल भी हो रहा है। यह बिल्कुल सही समय जब अपनी एजेंसी की शुरुआत की जानी चाहिए।

उपरोक्त सभी बिजनेस कैसे किया जा सकते हैं। इसमें कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा। क्या कोई स्पेशल डिग्री डिप्लोमा करना होगा। इंटरनेट पर आपके हर सवाल का जवाब मौजूद है। कृपया अपने प्रश्नों को गूगल करके देखिए और हां जितनी ज्यादा रिसर्च करेंगे आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट उतनी ही अच्छी होगी और आपकी सफलता की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। यह सभी बिजनेस आईडियाज भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सिलेक्ट किए गए हैं इसलिए वह लोग जो घर बैठे, हाथ पर हाथ धरे, बिना कोई काम करे, लाखों करोड़ों कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं उनके लिए उपरोक्त में से एक भी उपयुक्त नहीं है। यह बिजनेस आईडियाज केवल उन लोगों के लिए है जो एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, और इसके लिए आवश्यक बौद्धिक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। 

  1. Online language courses
  2. Skill development programs
  3. Competitive exam preparation
  4. Vocational training
  5. Online classes for children
  6. Online marketplace for local handicrafts and products
  7. Organic and natural products store
  8. Grocery and daily essentials delivery
  9. Online fashion and apparel store
  10. Electronics and gadgets store
  11. Doctor visits at home
  12. Online health consultation
  13. Yoga and meditation centers
  14. Elderly and disabled care
  15. Ayurvedic and natural remedies
  16. Online loans and investment advice
  17. Mobile wallets and digital payments
  18. Insurance agency
  19. Tax and financial planning
  20. Freelance financial advisors
  21. Web design and development
  22. Social media marketing
  23. Mobile app development
  24. Software development and testing
  25. Data analysis and machine learning
  26. Graphic design and photography
  27. Writing and translation
  28. Video editing and animation
  29. Music production and DJ
  30. Arts and crafts workshops
  31. Home cleaning and maintenance
  32. Electrical and plumbing repairs
  33. Painting and decor
  34. Gardening and landscaping
  35. Pet care and walking
  36. Online food delivery
  37. Homemade meals and bakeries
  38. Healthy and diet food
  39. Coffee shops and tea bars
  40. Street food and snack stalls
  41. Games and activities for kids
  42. Music and dance classes
  43. Arts and crafts workshops
  44. Sports training and camps
  45. Tourism and travel services
  46. Event planning and management
  47. Freelancing and virtual assistance
  48. Real estate and property management
  49. Security and security services
  50. Empowerment programs for women and children 
  51. Car Washing at Home Service 
  52. Freelance graphic design services
  53. Personal finance and investment advice
  54. Smart home appliance installation
  55. Blockchain-based supply chain management
  56. Subscription box services for niche markets
  57. Health food cafes and juice bars
  58. Customized skincare and beauty products
  59. Online mental health counseling
  60. Sustainable fashion brands
  61. Plant-based and vegan food products
  62. Online antique clothing stores
  63. Language translation services
  64. Technical support for small businesses
  65. Mobile app development
  66. Home renovation and interior design
  67. B2B wholesale marketplace
  68. Recycling and upcycling businesses
  69. Event management and party planning
  70. Online fitness coaching
  71. Local and organic food stores
  72. Smart irrigation systems
  73. Telemedicine and virtual healthcare
  74. Handmade soap and candle making
  75. AI-powered content creation
  76. Elderly care services
  77. Personal chef and meal preparation services
  78. Virtual assistant services
  79. Photography and videography services
  80. Online plant nurseries
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });