मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शासकीय GMN छात्राओं ने संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। छात्राओं का कहना है कि उनका रिजल्ट आ चुका है लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई है। हर बार आश्वासन दिया जा रहा है।
भोपाल में नर्सिंग छात्राओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया
कलेक्टर के नाम अपने ज्ञापन में शासकीय GMN छात्राओं ने लिखा है कि, हम सभी सत्र 2019-2022 की उत्तीर्ण छात्राएं हैं। हमारे अंतिम वर्ष की परीक्षाएं फरवरी 2023 में संपादित हुई थी जिसका रिजल्ट हमें जनवरी 2024 में प्राप्त हुआ, लेकिन अभी तक नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई है। इससे पूर्व छात्रों को 8-10 बार आश्वासन प्राप्त हो चुका है। सभी छात्राएं आर्थिक एवं मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान है और अपनी पोस्टिंग के लिए अनिश्चितकाल तक धरना प्रदर्शन प्रारंभ करने जा रहे हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।