भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ऑफिस में बुधवार को युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। वे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस और महंगी किताबों को लेकर नाराज थे। जिलाध्यक्ष भोपाल ग्रामीण गोपील कोटवाल ने डीईओ से पूछा कि क्या आपने स्कूलों पर कोई कार्रवाई की? जबलपुर में तो कलेक्टर ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। भोपाल में सिर्फ हवा में ही कार्रवाई हो रही है।
जिलाध्यक्ष कोटवाल ने कहा कि आज डीईओ एके त्रिपाठी को आवेदन देकर याद दिलाया कि भोपाल में सिर्फ हवा में ही कार्रवाई हो रही, जबकि जबलपुर में बड़े स्तर पर कार्रवाई हो चुकी है। भोपाल में बुक्स शॉप पर प्रशासनिक टीमें जरूर गईं, लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। डीईओ से कहा कि 24 जून तक कार्रवाई करें, वर्ना बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।
बोलो DEO, अब तक कौन से स्कूल पर कार्रवाई की है
जिलाध्यक्ष कोटवाल ने बताया कि भोपाल जिले में भी कई प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से बड़ी हुई फीस वसूली अभिभावकों से कर रहे हैं। साथ ही वे बाहर से महंगे रेट पर किताबें खरीदने पर दबाव बना रहे हैं। डीईओ से पूछा कि उन्होंने अब तक कौन से स्कूल पर कार्रवाई की है। मनमानी फीस और बुक्स शॉप संचालकों से क्या कार्रवाई की गई है।
डीईओ से ये जानकारी मांगी
- जिले के सभी प्राईवेंट स्कूलों ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की है?
- सभी प्राइवेट स्कूल अपनी वार्षिक प्राप्तियों का आधिक्य कुल प्राप्तियों के 15 फीसदी से कम है?
- सभी प्राइवेट स्कूलों ने अपने औचित्य सहित फीस वृद्धि की सूचना सत्र प्रारंभ होने के 90 दिवस की अवधि में दे दी है?
- स्कूलों ने अपने 10 फीसदी से अधिक फीस वृद्धि के लिए सक्षम स्वीकृति कलेक्टर या राज्य शासन से प्राप्त कर ली है?
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।