---------

BHOPAL NEWS - इंदौर हाईवे पर एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत, दूध के टैंकर में घुस गए

भोपाल इंदौर हाईवे पर सीहोर जिले के आष्टा में किलेरामा के पास भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया। इसमें भोपाल से इंदौर की तरफ जा रहे दूध की टैंकर में भोपाल से इंदौर की तरफ जा रही एक कर पीछे से जाकर घुस गई। कर में सवार भोपाल के तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

SEHORE NEWS - किलेरामा, आष्टा में एक और हादसा, तीन यात्रियों की मौत

घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1:00 बजे की है। पर्वती थाना के इंस्पेक्टर चिन्मय मिश्र ने बताया कि, इंदौर - भोपाल हाईवे पर किलेरामा के पास भोपाल से इंदौर की ओर जा रहे एक दूध के टैंकर में पीछे से तेज गति से आ रही कार घुस गई। टैंकर में घुसने के बाद कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में सवार महेश ठाकुर (37), रूप सिंह ठाकुर (24) और सुनील मेवाड़ा (28) की मौत हुई है। 

आष्टा तहसील के किलेरामा इलाके में अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं

भोपाल इंदौर हाईवे पर सीहोर जिले की आष्टा तहसील के किलेरामा इलाके में सड़क निर्माण के दौरान कोई बड़ी तकनीकी गड़बड़ी हुई है। पुलिस रिकार्ड बताता है कि इस इलाके में अक्सर कई वाहन आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं। ज्यादातर ड्राइवर अपने वहां पर दोबारा कंट्रोल कर लेते हैं। बड़ी संख्या ऐसे मामलों की भी है जिनके छोटे-मोटे एक्सीडेंट होते हैं लेकिन कभी-कभी यात्रियों की मृत्यु भी हो जाती है। इसी महीने में इसी इलाके में एक और कार आउट ऑफ कंट्रोल हुई थी। उस हादसे में भी एक यात्री की मृत्यु हो गई थी। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });