मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं से संबंधित आदेश जारी करवाने के लिए मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। निर्धारित किया गया है कि हर रोज तीन जिलों के अतिथि शिक्षक डीपीआई भोपाल परिसर में धरना देंगे।
कब किस जिले के अतिथि शिक्षक धरना देंगे
पहला दिन - बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुरना।
दूसरा दिन - हरदा, खरगोन और खंडवा।
तीसरा दिन - भोपाल, शिवपुरी और बड़वानी।
चौथा दिन - रायसेन, झाबुआ और अलीराजपुर।
पांचवा दिन - धार, रतलाम और नीमच।
अतिथि शिक्षक पंचायत, भोपाल 2/11 में मुख्यमंत्री की घोषणाएं
- अभी पीरियड के हिसाब से मानदेय मिलता है अब महीने के हिसाब से मानदेय मिलेगा।
- अतिथि शिक्षकों का वर्तमान मानदेय बढ़ा, वर्ग-1 को 9 हजार के स्थान पर 18 हजार मिलेंगे।
- अतिथि शिक्षक वर्ग - 2 को 7 हजार के स्थान पर 14 हजार और वर्ग-3 को 5 हजार के बजाय 10 हजार रूपये का मानदेय मिलेगा।
- एक बार अनुबंध हो गया तो पूरे साल चलेगा।
- शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों का आरक्षण 50% किया जाएगा।
- अतिथि शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक प्रदान किए जाएंगे।
- महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिल जाए यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
- गुरुजी की तरह एक योजना बनाएंगे जिसमें पात्रता परीक्षा लेकर भी हम अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में आगे बढ़ सकें।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।