मुख्यमंत्री महोदय, ICT कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर्स की समस्याएं भी हल कर दीजिए - Khula Khat

Bhopal Samachar
माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्य प्रदेश शासन भोपाल। महोदय, विनम्र निवेदन है कि 2023–24 नए बजट सत्र में मध्य प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित ICT@School परियोजना में प्रदेश के 2592 विद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई है।

 इन विद्यालयों में स्थापित कंप्यूटर लैब को क्रियाशील रखने तथा विद्यार्थियों को कंप्यूटर संबंधी प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की जॉइनिंग की गई थी, जिनको मानदेय केंद्र सरकार से स्वीकृत बजट अनुसार 15000 प्रति माह देने का प्रावधान है लेकिन मध्य प्रदेश के इंस्ट्रक्टर को ₹10000 प्रति माह ही दिया जा रहा है और अब भी (जून 2024 में ) मार्च 2024 माह का मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। इंस्ट्रक्टर की जॉइनिंग पूरे वर्ष भर के लिए की गई थी लेकिन मार्च माह में ही कार्य मुक्त कर दिया गया। 

1. सभी जिलों में समान रूप से समय से नियमानुसार lab का संचालन हो ताकि किसी भी प्रकार की विसंगति न हो।
2. सभी को समान रूप से समय से हर माह एक ही विधि से मानदेय का भुगतान किया जाए ताकि किसी की कोई शिकायत न हो।
3. क्या, कब और कैसे किया जाना है पूर्व निर्धारित किया जाए ताकि भ्रम न रहे।
4. जिनका विद्यालय उनके निवास से  अधिक(15 km. या अधिक) दूर है उनको मानदेय के अतिरिक्त भुगतान किया जाए।
5. जो किया जाए उसमें केंद्र के नियम को प्राथमिकता में रखा जाए।

अतः श्रीमान जी आपसे निवेदन है कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की सेवाएं 12 माह की हों जैसे अन्य वर्ग के शिक्षकों को ग्रीष्म काल में भी अवकाश सहित वेतन दिया जाता है। वैसे ही हमें दिया जाए तथा ₹15000 प्रति मानदेय दिया जाए ताकि हम अपने परिवार का भरण–पोषण ठीक से कर सकें और उनको बीच में आर्थिक समस्याएं न आएं।
धन्यवाद। ICT कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, मध्य प्रदेश

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!