MP उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 1, प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन एवं काउंसलिंग का नोटिफिकेशन - DPI BHOPAL

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंटेशन एवं काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। डाउनलोड कॉपी इसी समाचार में अपलोड कर दी गई है। SAVE AS कर सकते हैं।

TRC MPONLINE - उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2023

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास भोपाल से जारी पत्र क्र./ यू.सी.आर./सी/29/ भोपाल/2024/866 उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2024 भोपाल, दिनांक 10/06/2024 में लिखा है कि,  कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि नियोजन प्रक्रिया अंतर्गत एमपी ऑनलाइन पोर्टल trc.mponline.gov. पर प्रोफाइल पंजीयन एवं दस्तावेज अपलोड संबधी कार्यवाही दिनांक 12 जून 2024 से प्रारंभ की जा रही है। 

काउंसलिंग की समय सारिणी निम्नानुसार है:-

1. प्रोफाइल पंजीयन, दस्तावेज अपलोड एवं शाला विकल्प चयन - दिनांक 14 जून 2024 से दिनांक 18
जून 2024 तक।
2. दस्तावेज सत्यापन (जिला स्तर पर) दिनांक 21 जून 2024 से दिनांक 23 जून 2024 तक।

दस्तावेज अपलोड के साथ ही शाला विकल्प चयन भी किया जाना है। अतः समस्त चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उन्हें समस्त शालाओं का अनिवार्यतः चयन करना है। निर्धारित दिनांक में कार्यवाही पूर्ण करें। उक्तानुसार कार्यवाही समयसीमा में पूर्ण नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेगे एवं उनकी नियुक्ति के संबंध में विचार नहीं किया जायेगा। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });