उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय महाविद्यालयों एवं संचालनालय में पदस्थ शैक्षणिक/गैर-शैक्षणिक अधिकारियों/कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदनों के मूल्यांकन एवं गोपनीय प्रतिवेदनों से संबंधित अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए ऑनलाईन प्रणाली लागू की है, जो वर्षांत 31 मार्च 2024 से लागू मानी जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत राजपत्रित प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी संवर्ग के अधिकारियों के लिए निर्धारित ऑनलाईन मूल्यांकन प्रणाली के अनुसार क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, सहायक संचालक, स्नातकोत्तर प्राचार्य और स्नातक प्राचार्य के लिए समीक्षक प्राधिकारी आयुक्त उच्च शिक्षा और स्वीकृतकर्ता प्राधिकारी प्रमुख सचिव/ सचिव उच्च शिक्षा होंगे। प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक (प्रवर श्रेणी), सहायक प्राध्यापक (वरिष्ठ एवं कनिष्ठ श्रेणी), ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी एवं रजिस्ट्रार के लिए समीक्षक प्राधिकारी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक और स्वीकृतकर्ता प्राधिकारी आयुक्त उच्च शिक्षा होंगे।
गुना कलेक्टर का बेटा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार
गुना कलेक्टर के बेटे के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ। उन्हें रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए वेब लिंक भेजी गई। इसे खोला तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का हूबहू पेज खुला। इसके तीन वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजे गए। इन्हें एंटर करते ही अकाउंट से 3 बार में 2.08 लाख रुपए कट गए। मामला 3 मई का है। उन्होंने सोमवार (10 जून) देर रात कैंट थाने में एफआईआर कराई है।
कलेक्टर सतेंद्र सिंह के बेटे प्रेमांशु ने शिकायत में बताया कि 3 मई को एक मोबाइल नंबर से एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के संबंध में एक वेबलिंक आया। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ओटीपी आया। इसे उन्होंने वेब लिंक के पेज पर सबमिट किया तो 50 हजार रुपए कट गए। प्रेमांशु के मुताबिक, इसके बाद उन्हें कॉल आया। बात करने वाले खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का एक्जीक्यूटिव बताया। उसने कहा कि गलत ओटीपी एंटर करने की वजह से पॉइंट रिडीम करने में समस्या आ रही है। दो अन्य ओटीपी उनके मोबाइल पर भेजे। उन्होंने ये ओटीपी भी सबमिट किए तो अकाउंट से दो बार में 98.5 हजार और 60 हजार रुपये कट गए।
उन्होंने 2 घंटे के अंदर ही एसबीआई कस्टमर केयर पर फ्रॉड की कम्पलेंट दर्ज कराई। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पर भी कम्पलेंट दर्ज करवा दी। प्रेमाशुं ने इंजीनियरिंग डिग्री पूरी कर चुके हैं।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।