MP KISAN NEWS - ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन की अवधि बढ़ी

मध्य प्रदेश राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने सपोर्ट प्राइज स्कीम के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि 10 जून तक के लिये बढ़ा दी है। 

मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द के किसान रजिस्ट्रेशन करवाएं

जबलपुर जिले के उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रवि आम्रवंशी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व में ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि 20 मई से 5 जून तक निर्धारित की गई थी। अब पंजीयन की इस अवधि को बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया है। उन्होंने पंजीयन की बढ़ी हुई अवधि में ज्यादा किसानों से अपना पंजीयन कराने की अपील है।

धान एवं मक्के की खेती में उन्नत किस्मों का चयन अत्यंत महत्वपूर्ण

किसानों के लिए धान एवं मक्के की खेती में उन्नत किस्मों का चयन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्नत किस्मे पर्यावरणीय परिस्थितियों के अनुकूल होती है साथ ही उत्पादन में वृद्धि करती है और इसके साथ ही इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता और गुणवत्‍ता भी अधिक होती है। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए धान और मक्के की अनुशंसित उन्नत किस्मों की जानकारी और उनके लाभों के बारे में उपसंचालक कृषि ने कहा कि किस्मों का चयन हमेशा फसल चक्र, भूमि की दशा, सिंचाई की व्यवस्था, खाद, उर्वरक देने की हमारी क्षमता, फसल पकने की अवधि और क्षेत्र में मौजूद बीमारियों और कीट व्याधियों को ध्यान में रख कर करना चाहिए। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !