मध्यप्रदेश के जबलपुर जिला की सिहोरा तहसील के गोसलपुर थाने के पास एक लाश मिली है। लाश में चीटिंया लग गईं थीं। इतने दिनों से एक लाश थाने के दरवाजे के पास पड़ी रही परंतु पुलिस को पता ही नहीं चला। सनद रहे कि इसी पुलिस थाने के पास एक पेट्रोलपंप कर्मचारी को गोली मारकर लूट लिया गया था।
घटना का विवरण
सिहोरा पुलिस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना गोसलपुर के मुख्य द्वार के ठीक बाजू से शुक्रवार की शाम 5 बजे एक अधेड़ युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस कार्रवाई शुरू हुई। मृतक की उम्र 40 से 45 साल के करीब बताई जा रही है जिसका पूरा शरीर काला पड़ गया है। शव पर चीटियां और मख्खियां झुंड के रूप में लगी हुई थी। वहीं मृतक के चेहरे पर आवारा कुत्ते या लोमड़ी ने भी नोंच कर चेहरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मृतक का पूरा शरीर फूला हुआ है।
पुलिस के पास किसी सवाल का जवाब नहीं
राजेंद्र मार्सकोले थाना प्रभारी गोसलपुर का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो गया है कि इस व्यक्ति की मृत्यु कब और कैसे हुई है। कुल मिलाकर पुलिस के पास ना तो मरने वाले का नाम है और ना ही हत्यारों के बारे में कोई जानकारी। टीआई, पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जब तक डॉक्टर इस मामले को मर्डर नहीं बताएंगे, तब तक पुलिस कोई काम नहीं करेगी। रिपोर्ट प्राची मिश्रा।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।