मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा अपने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक को रिमाइंडर जारी किया गया है। बताया गया है कि प्राथमिक खेल शिक्षकों को उच्च पद का प्रभाव दिया जाना है परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। DPI BHOPAL ने जानकारी मांगी है कि 12 जून 2024 की स्थिति में प्राथमिक शिक्षक खेल को उच्च पद के परिवार हेतु कोई कार्रवाई हुई है या नहीं। शिक्षकों की सुविधा के लिए जारी किए गए रिमाइंडर की कॉपी इस समाचार में अपलोड कर दी गई है। आप अपने रिकॉर्ड के लिए SAVE AS कर सकते हैं।
पिछले साल दो बार निर्देश जारी किए गए थे
आलोक खरे, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण मध्यप्रदेश द्वारा समस्त, संभागीय संयुक्त संचालक के नाम जारी स्मरण पत्र क्रमांक/शा.शि./डी/07/2023-24/390 में लिखा है कि, संचालनालय का पत्र क्र०/स्था-3/एच/2023/359-60, भोपाल दिनांक 07.02.2023 एवं संचालनालय का पत्र क्र०/शा.शि./07/2023/1209, भोपाल दिनांक 14.12.2023 का अवलोकन करें। संदर्भित पत्रों द्वारा आपको उच्च पद के प्रभार हेतु संभाग एवं जिला स्तरीय पदक्रम सूचियां जारी करने एवं जिला तथा संभाग स्तर से उच्च पद के प्रभार की कार्यवाही के किये जाने के निर्देश प्रसारित किये गये थे।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा में प्राथमिक शिक्षक खेल को पदोन्नति का प्रावधान
मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) दिनांक 01.12.2022 में प्रकाशित म०प्र० राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 में दिये गये प्रावधानों के अनुसार प्राथमिक शिक्षक (खेल) का माध्यमिक शिक्षक (खेल) के पद पर पदोन्नति का प्रावधान है तथा विभागीय पदोन्नति समिति के अध्यक्ष, विभागीय संयुक्त संचालक है। आपसे अविलम्ब प्राथमिक शिक्षक (खेल) की पदक्रम सूची जारी कर उच्च पद के प्रभार की कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया था, किन्तु आपके द्वारा प्रकरण में की गई कार्यवाही से लोक शिक्षण संचालनालय को अवगत नहीं कराया गया है। अतः आपको पुनः स्मरण कराया जाता है कि वांछित जानकारी से लोक शिक्षण संचालनालय को अवगत कराने का कष्ट करें।
विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।