MP NEWS - राज्य शिक्षा केंद्र वाले एक अकादमिक कैलेंडर नहीं बना पाए, दूसरा संशोधन जारी

शासन की ओर से जारी होने वाले आदेश और घोषणाएं अथवा टाइम टेबल और कैलेंडर, बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं। इन्हें जारी करने से पहले कई बार चेक किया जाता है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र वाले अकादमिक कैलेंडर में प्राइमरी के बच्चों जैसी गलती कर रहे हैं। दूसरा संशोधन जारी किया गया है। 

आर उमामहेश्वरी, अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने 2024 को मध्य प्रदेश के समस्त कलेक्टर सह मिशन संचालक के नाम जारी पत्र में लिखा है कि, कृपया संदर्भित पत्र के बिन्दु क्रमांक 8 में NAS हेतु चयनित कक्षाएं 3, 5 व 8 के स्थान पर कक्षा 3, 6 व 9 पढ़ा जावे। शेष बिन्दु यथावत हैं। इस पत्र के साथ संदर्भित पत्र भी संलग्न किया गया है। सुविधा के लिए हम इस समाचार में पत्र की डाउनलोड कॉपी अपलोड कर रहे हैं। भविष्य की परेशानियों से बचने के लिए सभी संबंधित SAVE AS कर सकते हैं अथवा प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, अकादमिक कैलेंडर, दूसरा संशोधन





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !