---------

इंदौर से उज्जैन महाकाल मंदिर तक मेट्रो ट्रेन, मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला - MP NEWS

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बड़ा फैसला लिया है। भोपाल और इंदौर के साथ अब उज्जैन में भी मेट्रो ट्रेन चलेगी। यह उज्जैन में सन 2028 में आयोजित होने वाले कुंभ मेला से पहले शुरू हो जाएगी। इंदौर से डायरेक्ट महाकाल मंदिर उज्जैन के लिए मेट्रो ट्रेन से सफर कर सकते हैं। 

इंदौर में 25 और भोपाल में 27 मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। उज्जैन तक मेट्रो चलाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे हो चुका है। आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक 'वंदे मेट्रो' चलाई जाएगी, यह स्पष्ट हो गया है। प्रदेश की बात करें तो मेट्रो से जुड़े इंदौर, भोपाल के बाद उज्जैन तीसरा शहर होगा। मेट्रो के लिए इंदौर में 25 और भोपाल में 27 ट्रेनों को संचालन विभिन्न रूट्स पर किया जाएगा। इंदौर में 31.3 किलोमीटर में काम चल रहा है। जबकि भोपाल में कुल 16.7 किमी का काम होना है।

समीक्षा बैठक के बाद जानकारी दी गई कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मेट्रो के साथ वंदे मेट्रो, रोपवे, इलेक्ट्रिक-बस और केबल-कार जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। उज्जैन से ओंकारेश्वर रूट, भोपाल से इंदौर, जबलपुर से ग्वालियर के लिए भी विचार किया जा रहा है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });