मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिनांक 28 जून 2024 को शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन के नियम बदल दिए हैं। नवीन नियम उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2023 के उन चयनित अभ्यर्थियों पर भी लागू होते हैं जो 28 जून 2024 की स्थिति में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2023 - डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नए नियम
लोक शिक्षण मध्य प्रदेश के संचालक श्री केके द्विवेदी ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम जारी पत्र क्रमांक-यूसीआर/सी/29/उ.मा.शि./2024/980 दिनांक 28 जून 2024 में लिखा है कि, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2023 के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का जिला स्तर से सत्यापन उपरांत संचालनालय को दस्तावेज/नस्तियों का एक सेट प्रेषित किया गया है। नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर समस्या आती है। अतः निर्देशित किया जाता है कि आपके जिले में सत्यापित किए गए अभ्यर्थियों के निम्नानुसार दस्तावेजों का उनके जारीकर्ता कार्यालयों से सत्यापन कराएं।
1. अभ्यर्थियों की अंकसूचियों (स्नातक, स्नातकोत्तर एव बीएड) का सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालय / स्वशासी महाविद्यालय से करावे।
2. आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों के EWS प्रमाणपत्र का सत्यापन संबंधित जारीकर्ता अधिकारी से करावें इसमें यह स्पष्ट लेख करेंकि संबंधित की आय एवं संपत्ति का प्रमाणीकरण करें।
3. अन्य पिछड़ा वर्ग/अनूसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों के जाति प्रमाणपत्र का सत्यापन जारीकर्ता अधिकारी से करावें।
4. अतिथि शिक्षक अनुभव का लाभ लेने वाले ऐसे अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाणपत्र की जाँच संकुल के दस्तावेजों से चेक करवाए। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी प्रमाणपत्रों की जॉच संबंधित जिले के सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से कराये।
उक्तानुसार कार्यवाही हेतु जारी पत्रों की एकजाई जानकारी संचालनालय को 3 जुनाई तक भेजना सुनिश्चित करें। जाँच उपरांत प्राप्त प्रमाणीकरण की जानकारी भी उपलब्ध कराए। समस्त संभागीय संयुक्त संचालक उक्तानुसार कार्यवाही हेतु सतत् मॉनिटरिंग करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।